जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में करीब 28 लोग मारे गए है जिसमे कई पर्यटक भी सामिल है, घटना बैसरन घाटी की है। यह पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने हनीमून मनाने गए यूपी के कानपुर मे रहने वाले शुभम द्विवेदी की भी हत्या कर दी। यह देखकर युवक की पत्नी बेसुध हो गई। जबकि आतंकी फायरिंग करते हुए भाग निकले। शादी के अभी कुछ ही दिन बीते थे की कायर आतंकियों ने एशान्या की आंखों के सामने उनका सुहाग छीन लिया। बता दें पहले आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला किया उनकी हत्या से पहले आतंकियों ने शुभम से उनका धर्म पूछा, उनसे कलमा पढ़ने को कहा. आतंकियों ने उनके सिर पर गोली मारी. जिस वक्त हादसा हुआ तब शुभम और उनकी पत्नी घुड़सवारी कर रहे थे.
बता दें दो माह पहले ही 12 फरवरी को एशान्या की शुभम से शादी हुई थी। पहलगाम में वह आतंकवादियों के मंसूबे भांप पाती, उससे पहले ही शुभम के सिर पर गोली मारी दी। चचेरे भाई सौरभ ने बताया कि परिवार में तीन पीढ़ियों से सीमेंट का कारोबार हो रहा है। तीसरी पीढ़ी का कारोबार शुभम संभाल रहे थे।शुभम ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई चकेरी के सनिगवां स्थित गुरु हरराय स्कूल से किया। वहीं अब शुभम की मौत के बाद कानपुर कारोबारी शुभम द्विवेदी के पैतृक घर में शोक संवेदनाएं देने शासन और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंचे, वहीं यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मृतक शुभम के घर पहुंचे हैं और परिजनों से बातचीत करके उनके साथ दुख बांटा।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई खौफनाक आतंकी घटना के विरोध में अमरोहा के थाना मंडी धनौरा क्षेत्र में व्यापारियों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित भीड़ ने आतंकवाद का पुतला फूंका और सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की, वहीं प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के नेताओं ने विवादित बयान भी दिए, वहीं बयान को लेकर माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया, प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि अगर जल्द सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो देशभर में उबाल आ सकता है, प्रदर्शन के चलते इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है
पहलगाम हमले पर किसने क्या कहा…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएँ मृतकों के परिजनों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए शीघ्र ही श्रीनगर के लिए रवाना हो रहा हूं।”
पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर हमले को लेकर पहलगाम के पूर्व विधायक और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के महासचिव रफी अहमद मीर ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें लगा था कि सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना ली है। हमें उम्मीद है कि सरकार इस घटना की तह तक जाएगी और पता लगाएगी।
हलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, “…मेरा गृह मंत्री से यही आग्रह है कि एक इंक्वायरी बैठे और इसकी जांच हो कि इस घटना के पीछे कौन लोग हैं। उनका क्या मकसद था? हमारी सुरक्षा एजेंसियों को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए… हम 6 साल से बोलते आ रहे हैं कि कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैं। अफसोस की बात है कि दिल्ली में बैठे लोगों को अभी भी समझ नहीं आ रहा है यहां ज़मीनी हक़ीक़त क्या है… यह सिर्फ इन पर्यटकों पर हमला नहीं है ये जम्मू-कश्मीर के हर नागरिक पर हमला है, ये कश्मीरियत पर हमला है।
पहलगाम में गोलीबारी की घटना के बाद PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं, जिसमें एक पर्यटक की दुखद मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए
भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, “पाकिस्तानी आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला किया है। कायर पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर पुलिस और हमारे अर्ध सैनिक बलों के जांबाज वीरों का सामना नहीं कर सकते। सारे क्षेत्र की घेराबंदी सेना और पुलिस ने कर दी है। जो आतंकवादी इस हमले के गुनहगार हैं जो-जो इनके मददगार हैं उनको सजा दी जाएगी।