तेलंगाना के नागरकुर्नूल में 22 फरवरी को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल की छत गिर गई थी। हादसे में 8 मजदूर पिछले 13 दिन से फंसे हुए हैं और जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे है, आशंका जताई जा रही है कि मजदूरों के बचने की उम्मीद कम है, हालांकि फिर भी रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों पर है।
बता दें हादसे को 13 दिन हो गए लेकिन अभी तक किसी सें संपर्क नहीं किया जा सका है। सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तरह-तरह की कई कोशिशें की जा रही हैं। टनल में लगातार पानी भरता जा रहा है। साथ ही, मलबा भी लगातार धंसता चला जा रहा है जिससे सफाई करने में और भी ज्यादा कठिनाई आ रही है।
8 मजदूरों के नाम टनल में कुल 8 मजदूर 13 दिनों से फंसे है उत्तर प्रदेश से 2 लोग हैं, जिनमें मनोज कुमार और श्री निवास शामिल हैं। और झारखंड के गुमला से 4 लोग टनल में फंसे हुए हैं। जिनमें संतोष साहू, संदीप साहू अनुज साहू,और जगता खेस, का नाम शामिल है। और इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से सन्नी सिंह और पंजाब के तरनतारन निवासी गुरप्रीत सिंह भी हैं।
इस ऑपरेशन एनडीआरएफ NDRF, सेना, एसडीआरएफ SDRF, नौसेना, रैट माइनर, मैरीन कमांडो (मारकोस) और इसरो ISRO तक इस ऑपरेशन में लगे हुए हैं. लेकिन, अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. सुरंग में फंसे गुमला के मजदूरों की पहचान संतोष साहू सदर थाना क्षेत्र के तिरा गांव के रहने वाले हैं, जबकि अनुज साहू घाघरा थाना क्षेत्र के खभिया कुम्बा टोली गांव, जगता खेस रायडीह थाना क्षेत्र के कोबी टोली गांव और संदीप साहू पालकोट थाना क्षेत्र के उमड़ा नकटी टोली गांव के निवासी हैं.