BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है शमी की वापसी की टीम इंडिया मे वापसी हो चुकी है। मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 मेंबर्स वाले भारतीय दल के नाम बताए। आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद भी टीम इंडिया मे कोई बदलाव देखने को नही मिला है।
बता दें चैंपियंस ट्रॉफी मे टीम की कमान कप्तान रोहित शर्मी के हाथों मे होगी। टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिली है तो कुछ स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है। इसी बीच कोहली की फॉर्म और जसप्रीत बुमराह की चोट पर भी दिया अपडेट।
आज वानखेड़े स्टेडियम में वनडे और टेस्ट के कप्तान हिट मैन रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया। टीम मे रोहित शर्मा के बाद युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
टीम मे (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान के रूप मे शुभमन गिल), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा को शामिल किया है।
सबसे बड़ा सस्पेंस था संजू सैमसन
भारतीय टीम मे संजू सैमसन को जगह नही मिली है। उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत और केएल राहुल को स्क्वाड में रखा गया है। संजू के टीम में सेलेक्ट न होने की वजह विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा न होना बताया जा रहा है। बड़ी बात यह भी है कि मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर रखा है। उनकी जगह मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है, युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी टूर्नामेंट की टीम में जगह मिली है।
भारत-इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।