तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन का एक वीडियो लीक हो गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इससे सिनेमा जगत में हड़कंप मच गया. वीडियो किसी प्राइवेट ऑडिशन का बताया जा रहा था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने संकेत दिए हैं कि वायरल वीडियो फेक और AI-जनरेटेड है.
हाल ही तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन का कथित तौर पर कास्टिंग काउच वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया, जिसके कारण उनका मजाक बना हुआ है। श्रुति नारायणन और उनका परिवार परेशान है, जिस पर अब एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है। उन्होंने लीक वीडियो को वायरल कर रहे लोगों पर काफी भड़ास निकाली है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लोगों से वीडियो शेयर ना करने की अपील भी की है.
श्रुति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक इन्फ्लुएंसर ने बताया कि AI-जनरेटेड वीडियो बनाना कितना आसान है. इसके बाद, उन्होंने अपने लीक वीडियो पर बात की और एक सख्त नोट लिखा. बता दें श्रुति नारायणम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट किए थे जो कि अब हट चुके हैं. पहले पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था- ‘आप लोगों के लिए, मेरे बारे में ये सब फैलाना बस एक मजाक और मजेदार कंटेंट है. लेकिन मेरे और मेरे करीबी लोगों के लिए ये बहुत मुश्किल स्थिती है. खासकर यह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय है।
श्रुति ने आगे लिखा- ‘मैं भी एक लड़की हूं और मेरी भी feelings हैं और मेरे करीबी लोगों की भी feelings हैं और आप लोग इसे और भी बदतर बना रहे हैं. मैं आप सभी से पोलाइट होकर रिक्वेस्ट करती हूं कि इसे जंगल की आग की तरह न फैलाएं और अगर ऐसा होता है तो अपनी मां और बहन या गर्लफ्रेंड के वीडियो देखें क्योंकि वे भी लड़कियां हैं और उनके पास भी मेरी जैसी ही बॉडी है इसलिए जाकर उनके वीडियो एंजॉय करें, दूसरी पोस्ट में श्रुति नारायण उन्हें ट्रोल कर रहे लोगों जमकर भड़की और लिखा- ‘ये एक इंसान की जिंदगी है,आपका मनोरंजन नहीं. मैंने लीक कई कमेंट्स और पोस्ट देखी हैं, जिनमें विक्टिम को दोषी ठहराया गया है, लेकिन मैं पुरषों से पूछना चाहती हूं कि ऐसा क्यों? हमेशा महिलाओं को ही क्यों…आंका जाता है, जबकि ऐसे वीडियो वायरल करने और देखने वालों पर कोई सवाल नहीं उठाता? जिस तरह से लोग वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं, वो घटिया है श्रुति आगे लिखती हैं- ‘सभी महिलाओं के बॉडी पार्ट्स एक जैसे होते हैं, जैसे आपकी मां, दादी, बहन या बीवी. ये कोई बड़ी बात नहीं है. ये सिर्फ 1 वीडियो नहीं ये किसी की मेंटल हेल्थ और जिंदगी का भी सवाल है. AI-जनरेटेड डीपफेक लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं और अगर आप उनसे जुड़ रहे हैं तो आप भी प्रॉब्लम का हिस्सा हैं. शेयर करना बंद करें, लिंक मांगना बंद करें और एक इंसान बनना शुरू करें, श्रुति ने आगे वायरल वीडियो को शेयर करने को क्राइम बताया और लिखा कि लीक किए गए वीडियो को शेयर करना, चाहे असली हो या डीपफेक, भारत में एक जुर्म है.
कौन है श्रुति नारायणन?
बता दें श्रुति नारायणन मात्र 24 साल की हैं. वे चेन्नई की रहने वाली हैं. वे तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उभरती हुई एक्ट्रेस हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. एक्ट्रेसेस ने तमिल टीवी सीरियल्स में काम किया है. वह सिरागाड़िक्का आसई शो का हिस्सा रही हैं, जो स्टार विजय और जियो हॉटस्टार पर आता है. इसके अलावा वह सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन की सिटाडेल हनी बनी, जो 2024 में आई थी, कार्तिगई दीपम (2022) और मारी (2022) में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर लगभग 1 लाख लोग फॉलो करते हैं जो उनकी हर एक अदा पर जान छिड़कने के लिए तैयार रहते हैं. एक्ट्रेस ने स्टार विजय पर प्रसारित हुए तमिल सीरियल ‘सिरागडिक्का आसाई’ में अपने रोल से पहचान बनाई है. यह शो जनवरी 2023 में अपनी शुरुआत से दर्शकों को काफी पसंद आया है. इसमें श्रुति ने श्री देवा, अनिला श्रीकुमार और आर सुंदरराजन के साथ एक सपोर्टिंग रोल निभाया है. इसके 649 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं।