आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल को गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन पर आरोप है कि स्वाति मालीवाल ने गुरूवार को राष्ट्रीय राजधानी में साफ-सफाई के विरोध में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकने गई थी।
आपको बता दें स्वाति मालीवाल दिल्ली में सफाई के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर तीन गाड़ियों में कूड़ा भरकर फेंकने गई थीं। घर के बाहर पहुंची पहले जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जैसे ही केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेकना शुरू किया वैसे ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
उनका कहना है कि दिल्ली सरकार दिल्ली की सफाई व्यस्थान के दुरुस्त रखने में विफल रही है। आज दिल्ली की हर इलाका गंधा है।कूड़े की समस्या के विरोध में स्वाति ने बताया कि मै यहां अरविंद केजरीवाल से बातचीत करने आई थी. मैं उनसे कहूंगा सुधर जाओ अन्यथा जनता सुधार देगी मैं न तो उनके गुंडों से डरती हूं। आगे कहा कि मैं न तो उनके गुंडों से डरती हूं और न ही उनकी पुलिस से डरती हूं।
विकासपुरी में सड़कों पर सालों से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. स्थानीय विधायक को कई शिकायतों के बावजूद उनकी सड़क पर कचरे का ढेर लग गया है। मालीवाल ने कहा कि दिल्ली का हर इलाका हर कोना गंदगी से भरा हुआ है, सड़कें टूटी हुई हैं, और नालियां बह रही हैं।