अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसकर चाकू से लगातार हमले के मामले में एक और संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. RPF ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया है। जिसका नाम आकाश कैलाश कनौजिया बताया जा रहा है. अभी वह पुलिस के हिरासत मे है और उससे पूछताछ जारी है।
कैसे गिरफ्तार हुआ संदिग्ध
आरपीएफ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने आरपीएफ पुलिस को एक तस्वीर भेजी थी जिसके आधार पर आरपीएफ पुलिस ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया है। संदिग्ध की तस्वीर भी वायरल हो रही है। संदिग्ध युवक मुंबई से बिलासपुर जा रहा था और जरनल बोगी में यात्रा कर रहा था. देर रात मुंबई पुलिस के दुर्ग पहुंचने के बाद उसे हिरासत में लिए गए युवक की पहचान करने के बाद ही मामले में खुलासा हो पाएगा.
एक दिन पहले भी पकड़ा गया था एक संदिग्ध
वारताद के करीब 32 घंटे के बाद मुंबई पुलिस ने भी एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। उसे पहले मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था, घटना के बाद उसने पहली लोकल ट्रेन ली थी. पुलिस ने मौका देखते ही उसे गिरफ्तार कर लिया था
इस समय सैफ की स्थिति कैसी है
एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे मुंबई में खार स्थित उनके घर पर चाकू से हमला किया गया था। उनके गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू लगा है, सैफ को रात 3 बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया. जहां उनकी सर्जरी की गई, फिलहाल एक्टर अब खतरे से बाहर है
बता दें सर्जन डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन, डॉ. निशा गांधी एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट, डॉ. कविता श्रीनिवास इंटेसिविस्ट और डॉ. मनोज देशमुख (कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट) उनका इलाज कर रहे हैं। क्या है हमले के पीछे कारण और क्या है इसका अभी कोई साफ खुलासा नही हुई है।
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनके सेलेब्स और फैन्स भड़के हुए हैं और अलग अलग प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। फिल्म देवरा-1 में सैफ के साथ काम कर चुके साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘सैफ सर पर हुए हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। उनके जल्दी स्वस्थ होने और अच्छी हेल्थ की कामना और प्रार्थना करता हूं।
शाहरुख खान के बंगले पर भी दो युवक कूदे थे
आपको बता दें कि 2 मार्च 2023 को शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में दो युवक दीवार फांदकर तीसरी मंजिल तक पहुंच गए थे। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स ने इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। दोनों की उम्र 21 से 25 साल बताई थी। दोनों गुजरात के रहने वाले थे। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे शाहरुख से मिलना चाहते थे। इस घटना के वक्त शाहरुख खान घर पर नहीं थे। इसके अलावा बीते महीनों बालीवुड के अभिनेता सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।