IPL का 7वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जा रहा है। LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टीम ने अब्दुल समद और आवेश खान को टीम मे जगह मिली है। SRH ने अपनी प्लेइंग-11 नहीं बदली।
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मुकाबला SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह घर पर उनका पहला मैच है। दोनों टीमों के लिए यह दूसरा मुकाबला है। पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली थी, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को हार को हार का सामना करना पड़ा था।
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद अपने पहले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। पिछले साल IPL लीग का सबसे बड़ा स्कोर इसी टीम के नाम था, इस टीम ने इस बार भी वहीं से शुरुआत की और पहले ही मुकाबले में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 286 रन बना दिया। अभिषेक शर्मा और ट्रेविड हेड के अलावा इस बार ईशान किशन ने भी जमकर बल्ले से महफिल लूटी और अपने डेब्यू पर शतक जड़ डाला। जिस वजह से हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीजन का आगाज किया था। वहीं दूसरे मुकाबले में भी फैंस को बल्ले की धमक देखने को मिल सकती है। नए कप्तान ऋषभ पंत के साथ इस सीजन की शुरुआत करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मैच में दिल्ली के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जैम्पा, वियान मुल्डर।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: एएडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, मिचेल मार्श, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह।