Trending News

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना पर सरकार से पूछे 4 तीखे सवाल

[Edited By: Punit tiwari]

Saturday, 10th April , 2021 01:57 pm

लखनऊ-उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इसको लेकर अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सीएम योगी से चार सवाल पूछे हैं।

 

पहले सवाल में अखिलेश यादव ने पूछा कि शामली में कोरोना के टीके की जगह कुत्ते के काटने पर लगाने वाले इंजेक्शन की जाँच में क्या मिला? दूसरे सवाल में उन्होंने पूछा कि टीके बाद भी स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना कैसे हुआ? सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तीसरा सवाल लिखते हुए पूछा कि टेस्ट कम व रिपोर्ट देर से क्यों? वहीं चौथे सवाल में अखिलेश यादव ने पूछा कि अस्पताल में बेड व जानबचानेवाली दवाइयों की कमी क्यों? हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम नहीं लिया है।

बता दें कि, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शामली में कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन बुजुर्ग महिलाएं कोरोना की वैक्सीन लगवाने गई थीं। लेकिन वहां उन्हें कोरोना की वैक्सीन की जगह एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया। इसके बाद एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस पूरे मामले पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

 

Latest News

World News