Trending News

38 साल बाद 1984 दंगे के 4 आरोपियों को SIT ने किया गिरफ्तार

[Edited By: Aviral Gupta]

Wednesday, 15th June , 2022 07:03 pm

कानपुर। 1984 सिख दंगों की जांच के लिए बनी SIT की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपियों को घाटमपुर से गिरफ्तार किया.14 मुकदमों में साक्ष्य मिले थे जिनमे 147 लोगों की गवाहियां हुई थीं, दंगे में कानपुर के 127 लोगों की जान चली गई थी।

38 साल बाद 1984 दंगे के 4 आरोपियों को SIT ने कानपुर से गिरफ्तार किया.4 आरोपी जिनके नाम अनवर अहमद, बच्चन, सफीऊलाहा, बब्बन है.बता दे की सिख दंगो में 74 आरोपियों पर SIT ने आरोप तय करते हुये 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.दंगे में शामिल गिरफ्तार 4 आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.डीआईजी BB सिंह भी कानपुर कोतवाली थाने पहुंचे.

आपको बता दे की 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दंगे शुरू हो गये थे..दंगे में शामिल बावलियों पर कार्रवाई जारी थी.2019 में यूपी सरकार ने जांच SIT को सौंप दी थी.जांच करते हुये 29 अभियोगों में 20 अभियोगों की जांच SIT ने शुरू की थी.जिसमे 11 अभियोगों में कुल 96 दंगाई सामने आये..22 अभियुक्तों की मौत हो गयी, जबकि 74 अभियुक्त जिंदा है.उन्ही 74 जिंदा अभियुक्त में 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.पर्याप्त साक्ष्य होने के आधार पर गिरफ्तारी की गई है .किदवई नगर के क्राइम नंबर 368/84 के सभी वांछित अभियुक्त थे, उन्हीं को गिरफ्तार कर लिया गया है..डीआईजी SIT ने बताया कि 4 अभियुक्त गिरफ्तार हो गये है,बहुत जल्द बचे अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी होगी.

Latest News

World News