सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP पर लोगो ने एक बार फिर जमकर भरोसा जताया है। माना जा रहा है कि SIP के जरिये म्यूचुअल फंड्स में निवेश लगातार बढ़ रहा है। बीते दिसंबर में पहली बार मासिक SIP 26 हजार करोड़ रुपए से ऊपर निकल गई।
गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मासिक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) निवेश दिसंबर में पहली बार 26,000 करोड़ रुपये के पार निकल गया है, जो दिखाता है कि छोटे निवेशकों का लंबी अवधि के निवेश के लिए म्यूचुअल फंड पर भरोसा बना हुआ है। ऐसे में म्यूचुअल फंड अब इंवेस्टर्स की पहली पसंद बनकर उभरा है. साथ ही दिसंबर के महीने में म्यूचुअल फंड फोलियो ने भी रिकॉर्ड बनाया है और इस महीने कुल 22,50,03,545 फोलियो रहे हैं.
नवंबर में एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड्स में होने वाला निवेश का आंकड़ा 25,320 करोड़ रुपये पर था। लेकिन दिसंबर आते ही निवेश बढ़कर 26,459 करोड़ रुपये हो गया है। एसआईपी के साथ म्यूचुअल फंड (एमएफ) फोलियो की संख्या भी दिसंबर में बढ़कर 22.50 करोड़ हो गई है, जो कि पिछले महीने 22.02 करोड़ पर थी।
दिसंबर के महीने कुल SIP की बात करें तो ये 54,27,201 हुई, जबकि नवंबर में 49,46,408 एसआईपी हुई थी. वहीं दिसंबर में SIP AUM 13.63 लाख करोड़ रहा और नवंबर में 13.54 लाख करोड़ रुपए था. वहीं SIP अकाउंट की बात करें तो दिसंबर में कुल 10,32,02,796 एसआईपी अकाउंट रहे, जबकि नवंबर में यहीं एसआईपी अकाउंट 10,22,66,590 थे और दिसंबर में AUM 69,32,959.05 करोड़ रुपये था, जबकि नवंबर 2024 में यह 68,04,913.46 करोड़ था.