Trending News

हाई अलर्ट पर श्री कृष्ण जन्मस्थान और वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर

[Edited By: Vijay]

Monday, 12th July , 2021 01:55 pm

यूपी में पहली बार आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े दो खतरनाक आतंकियों को गिरफ्तार कर लखनऊ समेत कई शहरों को दहलाने की साजिश नाकाम कर दी गई. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को आतंकवाद निरोधी दस्ते  ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया. आतंकियों को गिरफ्तार करने और लखनऊ समेत कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, आगरा और मथुरा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का खुलासा किए जाने के बाद मथुरा पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान और वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि, ''इस संबंध में सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की फिर से समीक्षा की जा रही है. प्रयास किया जा रहा है कि कहीं भी, किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो. रविवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों और तेलशोधक कारखानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और सतर्कता बढ़ा दी गई.''

एसएसपी ने बताया कि, ''राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स (एनएसजी) की एक टीम ने भी अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से मुआयना किया. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एनएसजी के दिशा-निर्देश को लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा समिति विचार करने के बाद उन्हें लागू करने का प्रयास करेगी.''

एसपी सुरक्षा आनन्द कुमार ने बताया कि, ''प्रदेश में हाई अलर्ट के बाद जिले में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर के अलावा यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-दिल्ली राजमार्ग, वृन्दावन, गोवर्धन, बरसाना समेत तमाम क्षेत्रों में पुलिस की विशेष टीम को निगरानी के लिए तैनात किया गया है.''

आपको बता दें कि ये लोग अलकायदा के उत्तर प्रदेश मॉड्यूल के मुखिया उमर हलमंडी के निर्देश पर अपने साथियों की मदद से आगामी 15 अगस्त को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों, खासकर लखनऊ के महत्वपूर्ण स्थानों, स्मारकों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करने और मानव बम आदि द्वारा आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए हथियार तथा विस्फोटक भी जमा किया गया था.

Latest News

World News