टेलीवीजन का सबसे फेमस शो Bigg boss 18 इन दिनो चर्चा मे बना हुआ है शो धीरे-धीरे फिनाले की बढटता जा रहा है जैसे कंटेस्टेंट का नॉमिनेशन होता जा रहा है वैसी ही बाकी बचे हुए लोगो की चिंता बढाता जा रहा है। अभी तक घर में 7 कंटेस्टेंट बचे हुए थे जिनमें शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, चुम दारंग और रजत दलाल बचे हुए थे।
‘बिग बॉस 18’ में फिनाले वीक चल रहा है। 19 जनवरी का दिन फैस को हैरान कर देने वाला दिन होगा क्योकि इस दिन मेकर्स को अपना विनर मिलेगा, टॉप 7 में विवियन डीसेना, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर थे,लेकिन अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट ही शो मे बचे हुए है रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि फिनाले वीक में शिल्पा का पत्ता कट गया है और वो एविक्ट हो गई हैं। दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस के इतिहास मे ऐसा अभी तक नही हुआ था जिसमे फिनाले की रेस मे टॉप 6 कंटेस्टेंट हो आपको बता दें ऐसा पहली बार हुआ है।
हां माना की शिल्पा का अचानक एविक्ट होना फैंस के लिए बुरी खबर है लेकिन इससे ज्यादा बुरा तो कंटेस्टेंट के लिए है ट्रॉफी के इतने करीब आने के बाद शिल्पा शिरोडकर को बेघर होना एस बड़ा सवाल बन गया है लेकिन हाल ही में हुए मीडियावालों के साथ एक खास एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर पर यह आरोप लगाया गया था कि वह शो में अपनी जगह बनाए रखने के लिए करणवीर और विवियन डीसेना, जैसे मजबूत कंटेस्टेंट्स के सहारे चल रही थीं। साथ ही, उनकी परफॉर्मेंस को लेकर भी सवाल उठाए गए थे।
90 के दशक की एक्ट्रेस रही हैं शिल्पा ने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। उनके एविक्शन का ऐलान ओमंग कुमार कर सकते हैं। फिलहाल, शिल्पा के एविक्ट होने की ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुआ है, लेकिन शिल्पा के फैंस के लिए ये झटका है। बताते चले कि शिल्पाउनकी बहन नम्रता शिरोडकर और जीजा महेश बाबू साउथ के स्टार हैं।