इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार (7 मार्च 2025) को सेंसेक्स 7 अंक की मामूली गिरावट 74,332 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 8 अंक की तेजी रही।
खराब ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था. सुबह करीब 10 बजे के बाद बाजार रिकवर करके हरे निशान में चला गया. इसके बाद 1 सीमित दायरे में कारोबार होता रहा. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 74,586 अंक के हाई और 74,038 अंक के निचले स्तर पर झूलने के बाद 7.51 अंक या 0.01% की मामूली गिरावट लेकर 74,332.58 पर बंद हुआ। निफ्टी 8 अंक चढ़कर 22,552 पर बंद हुआ.
दरअसल शुक्रवार के कारोबार को देखकर लगता है ट्रेडर्स सेल ऑन राइज (Traders Sell On Rise) यानी हर तेजी पर बिकवाली की स्ट्रैटेजी पर काम कर रहे हैं, जबकि बहुत सारे HNIs और रिटेल निवेशक हर बिकवाली पर खरीदारी कर रहे हैं. यही कारण है कि बाजार हर गिरावट पर बाजार रिकवर करता रहा.
सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से लगभग 11 में तेजी रही, जबकि 19 शेयरों में गिरावट देखी गई। टाटा मोटर्स, रिलायंस, और नेस्ले इंडिया जैसे प्रमुख स्टॉक्स में तेजी देखी गई, जबकि इंडसइंड बैंक, जोमैटो और NTPC में बड़ी गिरावट आई। रिलायंस के शेयर में 3% की वृद्धि दर्ज की गई, वहीं टाटा मोटर्स में 1.28% और नेस्ले इंडिया के शेयर में 0.92% की बढ़त रही। इसके विपरीत, इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.71%, जोमैटो में 3.64% और NTPC में 2.29% की गिरावट आई। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में भी मिलेजुले रुझान रहे। निफ्टी मीडिया में 1.83%, ऑयल एंड गैस में 0.55% और निफ्टी ऑटो में 0.24% की तेजी रही। वहीं, निफ्टी IT में 0.85%, निफ्टी रियल्टी में 1.19% और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में’ 1.02% की गिरावट देखी गई।
कुल मिलाकर, आज के सत्र में बाजार में उतार और चढ़ाव का दृश्य देखने को मिला, जिसमें सेंसेक्स में मामूली गिरावट के बावजूद निफ्टी ने कुछ हद तक मजबूती दिखाई। निवेशकों ने कुछ प्रमुख शेयरों में तेजी का लाभ उठाया, जबकि कुछ सेक्टरों में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिली।
आने वाले दिनों में निवेशकों की नजर अगले सप्ताह की शुरुआत पर रहेगी, जब विदेशी निवेश और घरेलू आर्थिक संकेतकों के आधार पर बाजार के रुझान को समझने में मदद मिलेगी।