Trending News

महिला दिवस पर विश्वविद्यालय मे हुई गोष्टी एवं सम्मान समारोह

[Edited By: Vijay]

Monday, 8th March , 2021 06:42 pm

आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में दीनदयाल शोध केंद्र ,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस गोष्टी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गयाl

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डीआर सिंह कुलसचिव डॉ अनिल यादव डॉ श्याम बाबू गुप्ता प्रोफेसर संजय स्वर्णकार प्रो अंशु यादव प्रो सुविज्ञ अवस्थी डॉ अर्पणा कटियार डॉ बार्शी सिंह  और संयोजक डॉ सुधांशु राय द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया l

मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डीआर सिंह ने महिला शक्ति का वर्णन करते हुए कहा कि आज महिलाएं हमारे अपने देश एवं पूरे विश्व में अपना परचम फैलाए हुए हैं उन्होंने कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने पर बल दिया उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत महिलाएं उत्कृष्ट योगदान दे रही है आज महिलाएं किसी पर निर्भर ना होकर छोटे-छोटे उद्योगों को स्थापित कर स्वयं एवं समाज को आत्मनिर्भर बना रही हैंl उन्होंने वोकल फॉर लोकल को अपने देश भारत के लिए एक रचनात्मक प्रयास बताया और कहा आज हमें लोकल को एक ब्रांड बनाने की आवश्यकता है जिससे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान करने में सहायक हो सकते हैं l

दीनदयाल शोध केंद्र के निदेशक डॉ श्याम बाबू गुप्ता ने महिलाओं को एक प्रेरणादाई शक्ति के रूप में चिन्हित किया और उन्हें समानता का अधिकार एवं स्वरूप प्रदान करते हुए साथ मिलकर आगे बढ़ने को प्रेरित कियाl

 संयोजक डॉ सुधांशु राय ने कहा आज महिलाएं किसी भी रूप में पुरुष से पीछे नहीं है आज अगर हम संघर्ष अपने पिता से सीखते हैं तो वहीं संस्कारों की शिक्षा व्यक्ति अपनी मां अर्थात मातृशक्ति से पाता है और यही संस्कार किसी भी व्यक्ति को जीवन में सफल बनाते हैंl उन्होंने कहा आज वास्तव में महिलाएं ही हमारी सोशल एंबेस्डर हैं l

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ अंशु यादव ने महिलाओं के अनेक गुणों का वर्णन किया उन्होंने महिलाओं और पुरुषों को बराबरी की संज्ञा दीl

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर डीआर सिंह द्वारा समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 12 समाजसेवी महिलाओं का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य रुप से भावना श्रीवास्तव डॉ अनुपम देशवाल डॉ शांता मुखर्जी शिवांगी द्विवेदी पूजा गुप्ता डॉ बिंदु सिंह अनुराधा सिंह सुरभि द्विवेदी शिखा अग्रवाल बिंदु गोयल मोनिका सविता डॉ सीमा द्विवेदी सम्मिलित रहीl

 इस अवसर पर एनसीसी की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं लघु नाटिका का मंचन किया गयाl एवं मिशन शक्ति में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए l

 कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्पणा कटियार सह संचालन डॉ बार्शी सिंह ने कियाl धन्यवाद ज्ञापन प्रो संजय स्वर्णकार ने कियाl

 इस अवसर पर प्रोफेसर सुविद्या अवस्थी डॉ चारू खान डॉ बार्शी सिंह डॉ अर्पणा कटिहार डॉ संदीप सिंह सहायक कुलसचिव अंजलि मौर्य  सहायक कुलसचिव डीके मौर्य डॉ जितेंद्र डबराल डॉ रश्मि गोरे डॉ मनोज अवस्थी डॉ विवेक सचान डॉ अनीता अवस्थी डॉ कामायनी शर्मा द्रोपती यादव डॉ पुष्पा मेमोरिया डॉ रश्मि गौतम जैकब वर्गीज प्रभा पांडे पंकज शर्मा उर्वशी कैंपस एंबेसडर दीप्ति शर्मा शशांक बाजपेई सहित एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहेl

Latest News

World News