जम्मू-कश्मीर के पहलगाम 22 अप्रैल मंगलवार दोपहर को आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी। हमले में करीब 28 लोगों की मौत हो गई। पहलगाम में हुई आतंकी हमले ने लोगों के दहला दिया है। इस आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। वहीं अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा अजय देवगन से लेकर संजय दत्त और कमल हासन समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है।
संजय दत्त ने नरेंद्र मोदी को टैग कर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है कि अब हम चुप नहीं रहेंगे और न ही इसे माफ किया जाएगा। संजय दत्त ने आतंकी हमले पर लिखा है, उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा। इसे माफ नहीं किया जा सकता, उन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाब देना होगा। मैं प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी और होम मिनिस्टर अमित शाह और डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह से विनती करता हूं कि उन्हें वो दें, जो वो डिजर्व करते हैं।
पहलगाम में आतंकी हमले पर आलिया भट्ट ने भी एक पोस्ट शेयर की और लिखा इस भयानक घटना में अपनी जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि दी. “पहलगाम से आई खबर बहुत दुखद है. मासूमों की जानें चली गईं. उनमें टूरिस्ट थे, परिवार वाले लोग थे, वो थे जो बस जी रहे थे. वहां सुंदरता की तलाश में आए हुए थे. शांति की तलाश में थे और अब सिर्फ दुख ही दुख है, और इसका बोझ नहीं सहा जा रहा है. जब भी ऐसा कुछ होता है, तो ये थोड़ा-थोड़ा करके हमारी मानवता को खत्म कर देता है. उन आत्माओं को शांति मिले और जो पीछे रह गए हैं, उन्हें किसी तरह शक्ति मिले – लेकिन मुझे नहीं पता कि हम उनसे यह उम्मीद करना कैसे शुरू करें.
अनुष्का शर्मा ने भी आतंकी हमले में पीड़ित लोगों का सांत्वना देने के साथ-साथ इस हमले को घिनौना कहा है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा है कि इसे कभी नहीं भूला जाएगा।
जावेद अख्तर ने एक्स (ट्विटर) पर अपने बयान में कहा, “चाहे कुछ भी हो, कितना भी नुकसान उठाना पड़े, पहलगाम के आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जा सकता. इन हत्यारों को अपनी अमानवीय करतूतों की सजा अपनी जान देकर चुकानी होगी.”
प्रियंका चोपड़ा ने आतंकी हमले पर दुख जताते हुए लिखा है, जो पहलगाम में हुआ वो निंदनीय है। लोग वहां वेकेशन, हनीमून मनाने और अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करने गए थे। वो लोग कश्मीर की खूबसूरती देख रहे थे। कई मासूम इस आंधी की चपेट में आ गए, जो उन्हें कभी नहीं देखना था। उन्हें अपने करीबियों के सामने मारा गया। ये कोई हादसा नहीं है, जिससे हम आगे बढ़ सकें। इस घिनौने अटैक को इंसानियत की रूह हिला देनी चाहिए। ये हमें लंबे समय तक डराता रहेगा।
अजय देवगन ने लिखा, पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। पीड़ित और उनके परिवार निर्दोष थे और जो हुआ वह बेहद दिल दहला देने वाला है और पूरी तरह गलत है। मेरी संवेदनाएं और दुआएं उनके साथ हैं।