केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने दिसंबर में लिए दवाओं के सैंपल के रिपोर्ट जारी की हैं. मधुमेह और माइग्रेन समेत 135 दवाओं के सैंपल फेल हो गए है। इन दवाओं मे हिमाचल प्रदेश में बनी 38 दवाएं भी शामिल हैं। हिमाचल ने सभी 38 दवाईयों का भेजी गया स्टॉक को वापस मंगवा लिया है। बता दें औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने दवाओं के सैंपल लिए थे।
राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि जिन कंपनियों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनको नोटिस जारी कर स्टॉक वापस मंगवाया गया है। लाइसेंस रद्द करने की प्रकिया भी शुरू कर दी है।
आपको बता दें औषधि मानक नियंत्रण संगठन की जांच मे पता चला है कि मधुमेह, माइग्रेन, उच्च रक्तचाप, पेट की गैस
विटामिन D-3 और संक्रमण की 135 दवाएं मानकों पर सही नहीं है। केंद्रीय प्रयोगशालाओं ने 51 नमूनों को गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाया गाया है और राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं ने 84 दवाएं भी मानक के अनुरूप नहीं है।
खराब गुणवत्ता वाली दवाओं में कई प्रमुख दवाएं शामिल है इनमें जन औषधि केंद्रों को दी जाने वाली दवाएं शामिल हैं
एंटीबायोटिक दवा सेफपोडोक्साइम टैबलेट IP 200-MG, मेटफॉर्मिन टैबलेट 500 एमजी, एमोक्सीमून सीवी-625, पेरासिटामोल 500 एमजी डाइवलप्रोएक्स एक्सटेंडेड-रिलीज टैबलेट, मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोर भी शामिल है।
ये कंपनियों का स्टॉक वापस होगा
बायोडिल फार्मास्युटिकल नालागढ़ में बनी डाइवैलप्रोएक्स के दो सैंपल फेल हुए हैं। वहीं, सीएमजी बायोटेक कांगड़ा की बीटाहिस्टाइन, वेडएसपी फार्मास्युटिकल झाड़माजरी की अमोक्सीसिलिन, केजन फार्मास्युटिकल काठा की पेंटोप्राजोल, सिपला कंपनी नालागढ़ की ओकामैट, सेफनिक्स लाइफ साइंसेस पांवटा की रेटराजिट-250, एडमैड फार्मा बद्दी की पेंटाप्राजोल, नेपच्यून लाइस साइंसेस थाना स्थित की टर्बिकेयर-250, इंट्राकोनाजोल, सीएसडी लाइफ साइंसेस मखलूमाजरा की टूवरी-एलएस, एसेस लाइफ साइंसेस साइंसेस परवाणू की सुक्राजम-ओ सस्पेंशन, ऑर्चिड मेडलाइफ कंपनी बद्दी की जिंक सल्फेट,नॉक्स फार्मास्युटिकल बद्दी की सेफडॉक्साइन, मेडोफार्मा कंपनी बद्दी की कैल्शियम कार्बोनेट, मेवटर बायोजेनेसिस मखलूमाजरा की सिपैक्स-500, एफी पेरेट्रियल बदुदी का आयरन सुक्रोज इंजेक्शन, अल्ट्रा ड्रग्स फार्मूलेशन्स कंपनी बटूदी की जस्टकोफ-एलएस, सीभी हेल्थकेयर नालागढ़ ब्रोकफ लेबोरेट फार्मास्युटिकल पांवटा साहिब का डेक्सामैथस-1 की इंजेक्शन,-डीएम दवा के सैंपल सही नहीं पाए गए हैं।