- सैफ पर हमले को लेकर इस वक्त की बड़ी ख़बर
- हमलावर को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा
- सैफ के हमलावर की हुई पहचान
- CCTV में कैद हुई हमलावर की तस्वीर
- सैफ अली खान पर हमले के मामले में बड़ा खुलासा
- पुलिस ने हमलावर की जारी की पहली तस्वीर
- CCTV में रात 2:33 बजे देखा गया
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध हमलावर की पहली तस्वीर जारी कर दी है. एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे मुंबई में खार स्थित उनके घर पर चाकू से हमला किया गया। सैफ के गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू लगा है। सैफ को रात 3 बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। क्या है हमले के पीछे कारण और क्या है इस समय सैफ की स्थिति देखिए न्यूज प्लस की खास रिपोर्ट में।
मुंबई के लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया। उनमें से दो घाव गहरे हैं। एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास है। सर्जन डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन, डॉ. निशा गांधी एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट, डॉ. कविता श्रीनिवास इंटेसिविस्ट और डॉ. मनोज देशमुख (कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट) उनका इलाज कर रहे हैं। अपार्टमेंट के बाहर से देर रात का करीना कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो स्टाफ से बात करते हुए घबराई नजर आ रही हैं। करिश्मा कपूर ने 9 घंटे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने बहन करीना, दोस्त रिया और सोनम कपूर के साथ पार्टी की थी। तीनों ने साथ में डिनर किया था। करीना ने बहन करिश्मा की इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर री-पोस्ट किया था।
घटना की जानकारी मिलते ही सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम के साथ लीलावती अस्पताल पहुंची हैं। इस दौरान दोनों हड़बड़ी में अस्पताल में दाखिल होते नजर आए हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी अस्पताल पहुंचे हैं। सैफ की टीम के ऑफिशियल बयान में बताया गया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। हमले में सैफ के घर की एक मेड (काम करने वाली) अरियामा फिलिप उर्फ लीमा भी जख्मी हुई है। वहीं डीसीपी गेदाम दीक्षित ने बताया कि सैफ अली खान खार के फॉर्च्यून हाईट्स में रहते हैं। कल देर रात एक व्यक्ति सैफ के घर में घुसा और मेड से बहस की। जब एक्टर ने उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की तो उसने सैफ पर हमला किया और इस हमले में वे घायल हो गए।
सैफ और करीना दोनों बेटों के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं। सैफ की दोस्त और फेमस इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह ने इसे डिजाइन किया है। पुराने घर की तरह सैफ के नए घर में भी लाइब्रेरी, आर्ट वर्क, खूबसूरत छत और स्विमिंग पूल है। शाही लुक देने के लिए इस अपार्टमेंट को वाइट और ब्राउन कलर से सजाया गया है। बच्चों के लिए नर्सरी और एक थिएटर स्पेस भी है। सैफ के पास कई आलीशान घर हैं। उनके पास गुरुग्राम में पटौदी पैलेस, बांद्रा में दो आलीशान घर हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में बना उनका पैतृक पटौदी पैलेस सबसे खास है। पटौदी पैलेस की कीमत तकरीबन 800 करोड़ रुपए है। सैफ, करीना से शादी करने के बाद बांद्रा के फॉर्च्यून हाइट्स में रह रहे थे। दोनों करीब 11 साल तक इस घर में रहे, लेकिन दूसरे बेटे जेह के जन्म से ठीक पहले फॉर्च्यून हाइट्स से नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए। इसके बाद उन्होंने फॉर्च्यून हाइट्स वाले घर को रेंट पर दे दिया। 1500 स्क्वायर फीट के इस अपार्टमेंट को 15 लाख की सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ 3.5 लाख रुपए मंथली रेंट पर दिया है। 2013 में इस घर की कीमत तकरीबन 50 करोड़ रुपए थी। सैफ के पास स्विट्जरलैंड में भी एक घर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 33 करोड़ रुपए है। सैफ को घड़ियों का भी काफी शौक है। वे हर प्रोजेक्ट से पहले ऐसी घड़ी खरीदते हैं, जो फिल्म और किरदार के हिसाब से हो।
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनके सेलेब्स और फैन्स भड़के हुए हैं और अलग अलग प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। फिल्म देवरा-1 में सैफ के साथ काम कर चुके साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘सैफ सर पर हुए हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। उनके जल्दी स्वस्थ होने और अच्छी हेल्थ की कामना और प्रार्थना करता हूं।’ साउथ स्टार चिरंजीवी ने कहा कि वह सैफ पर हमले की खबर से काफी परेशान हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर से बेहद परेशान हूं। उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। ये चौंकाने वाली और डरावनी घटना है।’ सैफ पर हमले के मामले पर रजा मुराद ने कहा कि यह दिल दहला देने वाली घटना है। सैफ के घर की सिक्योरिटी काफी अच्छी है, जाने से पहले आपको रजिस्टर करना होता है, सीसीटीवी भी है और क्योंकि सेलिब्रिटी का घर है तो उनकी खुद की भी सिक्योरिटी होती है। फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कुणाल कोहली ने एक्स और इंस्टाग्राम पर सैफ की तस्वीर शेयर कर दुख जताया। सैफ की जानी मानी फिल्मों में से एक ‘हम तुम’ को कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया था। फिल्म 28 मई 2004 को रिलीज हुई थी।
सैफ पर हुए हमले के बाद अत्रिनेत्री पूजा भट्ट ने सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए उन्होंने लिखा कि ‘कानून और व्यवस्था, हमारे पास कानून हैं… व्यवस्था के बारे में पता नहीं क्या है?’ पूजा भट्ट, सैफ के साथ दो फिल्मों में नजर आई हैं। फिल्म पहला नशा साल 1993 और फिल्म सनम तेरी कसम साल 2009 में रिलीज हुई थी। बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने भी सैफ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा- ‘सैफ सर और पूरे परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं, यह वाकई काफी दुखद है!! आप जल्दी स्वस्थ हो जाओ।’ उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए हैशटैग सैफ अली खान भी यूज किया। दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा- ‘सैफ अली खान पर हुए अटैक से शॉक्ड हूं। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं, इस मुश्किल समय में उनके परिवार को हिम्मत मिले।’ वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में सुनकर बहुत चिंता हुई। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं, मुझे विश्वास है कि कानून अपना काम करेगा और जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी।
मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पटौदी रियासत के 10वें नवाब हैं। अगर इनके वंशजों की बात की जाए तो पहले नवाब फैज तलब अली खान ने 1804 से 1829 तक पटौदी रियासत पर राज किया इसके बाद मोहम्मद अकबर अली खान सिद्दीकी 1829 से 1862 तक नवाब रहे। तीसरे नवाद के तौर पर मोहम्मद ताकी अली खान सिद्दीकी 1862 से 1967 नवाब रहे जबकि चौथे नवाब मोहम्मद मोख्तर अली खान सिद्दीकी 1867 से 1878 तक, पांचवें नवाब मोहम्मद मुमताज अली खान सिद्दीकी ने 1878 से 1898 तक, छठवें नवाब के तौर पर मोहम्मद मुजफ्फर अली खान सिद्दीकी ने 1898 से 1913 तक, सातवें नवाब के तौर पर मोहम्मद इब्राहिन अली खान सिद्दीकी ने 1913 से 1917 तक, 8वें नवाब के तौर पर इफ्तिखार अली खान पटौदी ने 1952 से 1971 तक पटौदी खानदान की रियासत संभाली। दसवें नवाब के तौर पर सैफ को गद्दी मिली। चूंकी सैफ अली खान का जन्म 1970 में हुआ था जिसके अगले ही साल पटौदी रियासत खत्म कर दी गई थी औऱ उनपर नवाब टाइटल इस्तेमाल करने की मनाही हो गई लिहाजा सैफ नवाब के बजाय अली खान का टाइटल इस्तेमाल करते आ रहे हैं।
आपको बता दें कि 2 मार्च 2023 को शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में दो युवक दीवार फांदकर तीसरी मंजिल तक पहुंच गए थे। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स ने इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। दोनों की उम्र 21 से 25 साल बताई थी। दोनों गुजरात के रहने वाले थे। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे शाहरुख से मिलना चाहते थे। इस घटना के वक्त शाहरुख खान घर पर नहीं थे। इसके अलावा बीते महीनों बालीवुड के अभिनेता सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।