चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया था।
अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मैच शुरू होने मे कुछ ही देर है, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है, टीम ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा वापसी कर रहे हैं।

अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मैच मे जो भी टीम जीतेजी वह टीम भारत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेलेगी, फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला जाएगा। आपको बता दें ICC चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें तीसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले हुई भिड़ंत में दोनों को 1-1 जीत मिली। वनडे में आखिरी बार दोनों का फरवरी में ट्राई सीरीज के दौरान सामना हुआ था, तब न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बवुमा (कप्तान),ऐडन मार्करम, रायन रिकेलटन, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वायन मुल्डर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी।
न्यूजीलैंड टीम : मिचेल सैंटनर (कप्तान),विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।