Trending News

पंजाब किंग्स के सामने आज होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

[Edited By: Aviral Gupta]

Friday, 30th April , 2021 04:45 pm

 

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन का 26वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में पंजाब और बैंगलोर की टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है। इसके बारे में जान लीजिए, क्योंकि ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम 6 में से 4 मुकाबले हार गई है। ऐसे में आधी लीग मैचों के बाद टीम कम से कम तीन मैच जीतना पसंद करेगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स आमने सामने होने वाली हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम का अभी तक का आईपीएल का सफर अच्छा रहा है। टीम लगातार मैच जीत रही है इस वक्त दस अंकों के साथ टॉप 3 में बनी हुई है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम नीचे संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। पंजाब किंग्स की टीम अभी तक दो ही मैच जीत पाई है चार अंकों के साथ इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में नंबर छह पर है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए आज का मैच बहुत खास होने वाला है।

जहां तक आज के मैच में प्लेइंग इलेवन की बात है तो पंजाब किंग्स की टीम में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। खास तौर पर निकोलस पूरन लगातार रन बनाने में नाकाम रहे हैं। उनका फार्म टीम के लिए चिंता का विषय है। वहीं टीम के पास टी20 का नंबर एक बल्लेबाज डेविड मलान हैं। जो अभी तक आईपीएल नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में हो सकता है कि पंजाब किंग्स उन्हें आज के मैच में मौका दे, जो एक अच्छा फैसला हो सकता है। वहीं ईशान पोरेल को भी आज प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं बात अगर विराट कोहली की करें तो उनकी टीम में इस वक्त सब कुछ ठीकठाक चल रहा है। ऐसे में संभावना कम ही है कि टीम में कुछ बदलाव हों। माना जा रहा है कि आज के मैच में भी वही टीम खेलती हुई नजर आएगी, जो पिछले मैच में खेली थी।

Latest News

World News