अभिनेता सैफ अली खान मंगलवार को लीलावती से डिस्चार्ज होकर घर आ चुके है। 15 जनवरी को हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा और भी बढाा दी गई है। आपको बता दें सैफ पर चाकू से हमले के बाद लगातार सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब सैफ अली खान की सुरक्षा का जिम्मा रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी ने अपने हाथों लिया है। आगे से सिक्योरिटी एजेंसी के लोग सैफ की सुरक्षा मे रहेंगे।
आखिर कौन है रोनित रॉय एक मशहूर एक्टर है जिनकी सिक्योरिटी सैफ अली खान को प्रोटेक्ट करेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि सैफ अली खान ने हायर भी कर लिया है। बता दें एक्टर रोनित रॉय एस सिक्योरिटी और प्रोटेक्शन नामक फर्म चलाते हैं जिसमें वह सिक्योरिटी गार्ड प्रोवाइड करते हैं। एक्टर रोनित रॉय ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी के मालिक हैं।
रोनित ने इस कंपनी की शुरुआत साल 2000 में की गई थी. कंपनी के गार्ड्स ही सेलिब्रिटीज और उनके घर की सुरक्षा करते हैं. फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों को सिक्योरिटी मुहैया करते हैं। इसमें कटरीना कैफ ,अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, करण जौहर से लेकर आमिर खान तक जैसे बड़े सेलिब्रिटी का नाम शामिल है।
सैफ डिस्चार्ज हो गए हैं। लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वो पुलिस सिक्योरिटी के बीच अपने घर पहुंचे। आपको दे 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे उन पर चाकू से हमला किया गया था. उनके गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू लगी थी। जिसके कारण एक्टर के गले और रीढ़ में गंभीर चोटें आई थीं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल मे भर्ती के बाद उनका इलाज चला, उनकी सर्जरी भी की गई, फिलहाल एक्टर अब खतरे से बिलकुल बाहर है।
आपको बता दें कि 2 मार्च 2023 को शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में दो युवक दीवार फांदकर तीसरी मंजिल तक पहुंच गए थे। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स ने इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। दोनों की उम्र 21 से 25 साल बताई थी। दोनों गुजरात के रहने वाले थे। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे शाहरुख से मिलना चाहते थे। इस घटना के वक्त शाहरुख खान घर पर नहीं थे। इसके अलावा बीते महीनों बालीवुड के अभिनेता सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।