ICC चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया है। हालांकि इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 17 बॉल पर महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कई सवाल उठाए, जिसके बाद सियासी घमासान जारी है और शमा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत टीम की शानदार जीत के बाद कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और फिटनेस पर सवाल उठाए।
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा,’रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के लिए बहुत मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और वह भारत के सबसे अनइम्प्रेसिव कप्तान हैं!’
शमा के बयान पर बीजेपी का पलटवार
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अनइम्प्रेसिव बता रहे हैं! उन्होंने आगे कहा,’दिल्ली में 6 बार शून्य और 90 चुनावों की हार को कांग्रेस प्रभावशाली मानती है लेकिन T20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान को नहीं?
शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जिसने खुद को मोहब्बत की दुकान… बताया था, वही अब ‘नफरत के भाईजान’ बन चुकी है। उन्होंने कहा,’कांग्रेस पहले भारत, इसकी संस्थाओं और सेना के खिलाफ बयान देती रही है और अब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बोल रही है।’
बचाव में कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा?
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा, “यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के तौर पर एक सामान्य ट्वीट था। यह बॉडी शेमिंग नहीं था। मेरा हमेशा” से मानना रहा है कि एक खिलाड़ी” को फिट रहना चाहिए, और मुझे लगा कि उनका वजन थोड़ा ज़्यादा है, इसलिए मैंने बस इस बारे में ही ट्वीट किया। शमा ने आगे कहा, जब मैंने उनकी तुलना पिछले कप्तानों से की, तो मैंने एक बयान दिया। मुझे अधिकार है। कहने में क्या ग़लत है? यह लोकतंत्र है…”