आईसीसी ने शनिवार को साल 2024 की टी-20 टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है। इस टीम में 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। उनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह भी टीम में शामिल है।
भारत ने 2024 के T20 वर्ल्ड कप मे रोहित शर्मा की कप्तानी मे खिताब अपने नाम किया था. आकड़ो के मुताबिक भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 62 टी20 मुकाबले खेले है. जिसमें भारत को 49 मैचों में जीत मिली है. रोहित शर्मा को अब ICC मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना गया है. वहीं, इससे पहले भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ICC मेंस T20 प्लेयर ऑफ द ईयर से नवाजा गया है।
2007 मे भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी मे टी20 का खिताब जीता था। पिछले साल मे रोहित शर्मा की अगुवाई में T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. इस तरह भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीती चुकी है,
भारतीय टीम के एक नही बल्कि चार खिलाड़ी इस बार T20 टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इसमे सबसे पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा का है। दूसरा हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का भी नाम शामिल है। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 62 टी20 मुकाबले खेले. जिसमें भारत को 49 मैचों में जीत मिली है. हालांकि, पिछले साल T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. रोहित शर्मा ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया था.