Trending News

कोरोना के कहर को देखते हुए अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पर लगी अस्थाई रोक

[Edited By: Punit tiwari]

Thursday, 22nd April , 2021 04:37 pm

नई दिल्ली- देश में कोरोना की दूसरी लहर बेहर खतरनाक हो रही है। पिछली बार की तुलना में कोरोना का संक्रमण करीब तीन गुणा अधिक रफ्तार के साथ बढ़ रहा है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने अमरनाथ यात्रा की पंजीकरण प्रक्रिया को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। हालात में सुधार होते ही पंजीकरण प्रक्रिया को फिर से बहाल किया जा सकता है।

बता दें कि इस बार अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होनी है, जिसके लिए पहली अप्रैल से पंजीकरण शुरू हो गया था और 15 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। देशभर में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बावजूद अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा था। अमरनाथ यात्रा 2021 के लिए यात्रियों द्वारा बड़ी संख्या में ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा रहा था पर कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख पंजीकरण को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

पिछले साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी की सुबह और शाम की आरती का टीवी टैनलों पर सीधा प्रसारण देखने को मिलेगा। इसके लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने टेंडर कर दिए हैं।

Latest News

World News