इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आयोजन आज से होने जा रहा है इस सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम मे होगा, आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च यानि की आज से हो रही है, वहीं फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.

IPL-2025 का पहला मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शाम 7:30 बजे से कोलकाता में खेला जाएगा। बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स डिफेंडिंग चैंपियन है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले खिताब की तलाश है। आज के मुकाबले मे माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, डिफेंडिंग चैंपियन पर भारी पड़ने वाली है। कोलकाता की जिम्मेदारी भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे पर होगी, क्योकि वह टीम के कमान संभाल रहे है वही बेंगलुरु की कमान रजत पाटीदार संभाल रहे है।
आईपीएल 2025 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इसमें लीग स्टेज में 70 मैच होंगे. सभी 10 टीमें लीग स्टेज में 14-14 मैच खेलेंगी. आईपीएल 2025 के सभी मैच कुल 13 शहरों में खेले जाएंगे. जिसमे दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, विशाखापट्टनम, धर्मशाला. गुवाहाटी, बेंगलुरु, कोलकाता, न्यू चंडीगढ़, और जयपुर भी शामिल है,
KKR और RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान),क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड/जैकब बेथेल, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड,यश दयाल.
RCB और KKR टीम की प्लेइंग इलेवन
आरसीबी RCB की टीम– रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, क्रुणाल पंड्या, फिलिप सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, भुवनेश्वर कुमार, मनोज भंडागे, जोश हेजलवुड, टिम डेविड, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, रसिख दार सलाम,यश दयाल, सुयश शर्मा, अभिनंदन सिंह.
केकेआर KKR की टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, एनरिक नॉर्खिया, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोइन अली आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, हर्षित राणा, मयंक मारकंडे, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन.