इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरूआत होने जा रही है, कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम मे सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा, शाम 7 बजे टॉस होगा, 7:30 पर मैच शुरू होगा।
IPL 2025 पहले मुकाबले को जीतने के लिए दोनो टीमें अपनी पूरा जोर लगाएंगी, देखा जा तो यह मुकाबला रोमांचक होने वाला है, लेकिन कोलकाता को फायदा मिलने वाला है क्योकि KKR अपने घर में खेलेगी, हालांकि दोनों ही टीमें नए कप्तान की अगुवाई में मैदान पर उतरने वाली है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथों में हैं, जबकि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के कंधों पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी है. यहां जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले में पिच का मिजाज (KKR vs RCB Pitch Report) कैसा रहने वाला है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि कोलकाता और बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?
KKR और RCB के बीच अब तक 35 IPL मैच हुए हैं। KKR ने 21 मैच जीते हैं, जबकि RCB ने 14 मैच जीते हैं। ईडन गार्डन्स में दोनों टीमें 12 बार भिड़ी हैं। KKR ने 8 मैच जीते हैं, और RCB ने 4 मैच जीते हैं। इससे पता चलता है कि KKR का पलड़ा भारी है, खासकर अपने घरेलू मैदान पर। आईपीएल 2023 और 2024 में हुए चारों मैचों में केकेआर ने आरसीबी को हराया था।
कोलकाता और बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग11
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान),क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड/जैकब बेथेल, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड,यश दयाल.