[Edited By: Vijay]
Saturday, 5th February , 2022 11:11 amएआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला करने वाले आरोपियों के समर्थन में राष्ट्रीय हिंदू दल आ गई। आरोपी सचिन और शुभम को राष्ट्रीय हिंदू दल ने कानूनी मदद देने का ऐलान किया और साथ ही उनके परिवार को आर्थिक सहायता भी देने का ऐलान किया।
राष्ट्रीय हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पांडेय ने ट्वीट कर कहा, ओवैसी की गाड़ी पर हमला कर चेतावनी देने वाले हिंदूवादी सचिन और शुभम को ‘राष्ट्रीय हिंदू दल’ कानूनी सहायता देगी इसके लिए हमने दो अधिवक्ताओं से संपर्क साधा है। यह हमला नहीं चेतावनी है। साथ ही हिंदू नेता रोशन पांडेय ने कहा कि ओवैसी को जो सुरक्षा मिली हुई है अगर ये सुरक्षा हमारे पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी को मिली होती तो आज वह हम लोग के बीच होते।
ओवैसी की गाड़ी पर हमला करने वाले सचिन और शुभम को क़ानूनी सहायता करेगी राष्ट्रीय हिन्दू दल हमने सुप्रीम कोर्ट के दो बड़े एडवोकेट को हायर किया है
— राष्ट्रीय हिन्दू दल (RHD)
ओवैसी को जो सुरक्षा मिली हुई है अगर ये सुरक्षा हमारे पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी जी को मिला होता तो आज वह हमलोग के विच होते।