किसान नेता राकेश टिकैत होली के पर्व पर सड़क हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए जब वह शाम के समय अपनी फॉर्च्यूनर कार से अपने पैतृक गांव सिसौली जा रहे थे। उसी समय हाईवे पर अचानक से नीलगाय उनकी कार से टकराने पर बड़ा हादसा हो गया। जिसमें जहाँ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं कार के एयरबैग खुलने से राकेश टिकैत और उनके ड्राइवर की जान बाल बाल बच गई जबकि कार की पिछली सीट पर बैठे उनके गनर को हल्की चोट आई है।
किसान नेता राकेश टिकैत के सड़क हादसे की एक वीडियो भी मौके की इस समय जमकर वायरल हो रही है। जिसमें क्षतिग्रस्त कार में एयरबैग खुले हुए नजर आ रहे हैं। इस हादसे के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कार में सफर करते समय सीट बेल्ट जरूर लगाए उन्होंने कहा कि इस सीट बेल्ट की वजह से ही उनकी जान बचपाई है वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
राकेश टिकैत की माने तो हम आज गांव में थे सिसौली में बड़ा फंक्शन होता है गांव में उसको देखने जा रहे थे उसमें शामिल होने जब वहां से शाम को आए यह करीब 7:30 बजे के आसपास की बात है यह घटना मुजफ्फरनगर बायपास मीरापुर के पास में जो बड़ा महाया होता है नीलगाय का वह गाड़ी के आगे आया कूद कर दूसरी तरफ से और सीधा गाड़ी में टकराया तो उससे यह हादसा हुआ पूरा देखो हालत तो उस समय कुछ नहीं पता चला हालत यह है कि गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ कहीं से हुआ बस वह एकदम चलता हुआ छलावा सा दिखता है और गाड़ी के पूरे एयरबैग खुल गए चारों तरफ को हमको तो धुआ और एअरबैग खुले हुए नजर आए फिर खिड़की खोलकर हम सब लोग बाहर आए बराबर में वह थोड़ा पीछे पडा हुआ था वह भी चिल्ला रहा था उसको भी चोट लगी है शायद उसकी भी डेथ हो गई या अभी जिंदा है उसके भी इंजेक्शन लगवाए गए एक तो गाड़ी में बेल्ट सबको लगानी चाहिए बेल्ट लगी रहती है तो उसे बहुत सुरक्षा रहती है
आदमी भी सुरक्षित रहता है हम हमेशा बेल्ट लगाकर चलते हैं और गाड़ी की स्पीड चाहे जाना कहीं पर भी हो 100 से कम होनी चाहिए हाईवे पर भी 80 ,90 और 100 होनी चाहिए उससे ज्यादा गाड़ी हम भी नहीं चलाते हैं चाहे हमारा प्रोग्राम लेट हो जाए 80, 90100 इसके बीच में हमारी गाड़ी चलती है हाईवे पर तो गाड़ी की स्पीड आदमी को कंट्रोल रखनी चाहिए और बेल्ट लगानी चाहिए जिससे बेल्ट नहीं लगाई थी गनर था हमारा पीछे उसने बेल्ट नहीं लगाई थी उसको हल्की छोटे आई हैं हमको कोई चोट नहीं आई है क्योंकि हमने और ड्राइवर ने बेल्ट लगा रखी थी क्योंकि पीछे बेल्ट नहीं लगती या कोई जानबूझकर नहीं लगता आदमी जिसने नहीं लगा रखी थी उसके माथे में चोट आई है वैसे सुरक्षित है बेल्ट अगर ना होती तो नुकसान होता हम बिल्कुल ठीक हैं हमारे कोई चोट नहीं है।