इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नए कप्तान बनाए गए हैं। अब IPL 2025 लीग मे टीम की जिम्मेदारी पाटीदार के कंधों पर होगी। नए कप्तान के चुनाव के बाद टीम की आन, बान, शान विराट कोहली ने रजत को बधाई दी है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को X पोस्ट के जरिए रजत को नया कप्तान घोषित किया। इससे पहले विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाए जाने की अटकलें थी, हालांकि ऐसा नहीं हुआ। बता दें जब से विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी, तब से दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर फाफ डु प्लेसिस टीम की कमान संभाल रहे थे. पिछले साल आईपीएल मेगा ऑक्शन की नीलामी से पहले आरसीबी ने डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था।
कोहली ने पाटीदार को दी बधाई
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नए कप्तान की घोषणा के बाद विराट कोहली ने पाटीदार को बधाई दी. विराट कोहली ने फ्रेंचाइजी RCB द्वारा साझा किए गए एक वीडियो बयान में कहा, मैं और “टीम के अन्य सदस्य आपके’ साथ हैं रजत जिस तरह से आपने इस ‘फ्रेंचाइजी’ में प्रगति की है… जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है आपने सभी ‘आरसीबी प्रशंसकों’ के दिलों में जगह बनाई है. आप इसके हकदार हैं.

1 जून 1993 को इंदौर में जन्में, रजत पाटीदार के पिता का नाम ‘मनोहर पाटीदार’ है. रजत पाटीदार के पिता मनोहर पाटीदार इंदौर में एक कारोबारी हैं. रजत पाटीदार की माता एक गृहणी हैं. रजत पाटीदार के परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई महेंद्र पाटीदार और एक बहन सुनीता पाटीदार भी है.
31 साल के रजत पाटीदार ने गेंदबाज के रूप में करियर की शुरुआत की थी। उन्होने 8 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। और अपनी कड़ी मेहनत से भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का सपना पूरा किया. रजत पाटीदार ने अभी तक IPL करियर में 27 मैच खेले हैं. रजत पाटीदार ने 27 IPL मैचों में 34.74 की औसत से 799 रन बनाए हैं. रजत पाटीदार ने IPL करियर में 1 शतक और 7 अर्धशतक जमाए हैं. रजत पाटीदार ने 68 फर्स्ट क्लास मैचों में 4738 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक शामिल है और अर्धशतक की बाद की जाए तो और 24 हैं.

रजत पाटीदार को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने का काफी अनुभव है. वैसे तो रजत पाटीदार घरेलू सर्किट में मध्य प्रदेश की ओर से कप्तानी करते हैं. हाल ही में रजत पाटीदार ने अपनी कप्तानी के बदौलत मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया था. रजत पाटीदार ने दिसंबर 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB का कप्तान बनने की इच्छा जताई थी.