Trending News

राजस्थान ने दिल्ली को हराया, जीत के हीरो रहे क्रिस मॉरिस

[Edited By: Aviral Gupta]

Friday, 16th April , 2021 12:00 pm

 

राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर। जहां मिलर ने पहले 43 गेंदो में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े। वहीं मॉरिस ने आखिर में 18 गेंदो में चार छक्कों की बदौलत नाबाद 36 रन बनाए। इससे पहले दिल्ली से मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा 09 और जोस बटलर 02 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इन दोनों को क्रिस वोक्स ने चलता किया। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन चार रनों पर पवेलियन लौट गए। उन्हें रबाडा ने स्लिप में कैच आउट कराया। शिवम दुबे का बल्ला भी नहीं चला वह सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। 36 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद रियान पराग भी दो रन बनाकर आउट हो गए। जब रॉयल्स के 42 रनों पर पांच विकेट गिर गए उसके बाद पारी को संभालने आए डेविड मिलर, जिन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों को धूल चटा दी। मिलर ने 43 गेंदो में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े। हालांकि, 16वें ओवर में मिलर भी आउट हो गए। इसके बाद क्रिस मॉरिस ने मोर्चा संभाला और अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिला दी। मॉरिस ने 18 गेंदो में चार छक्कों की बदौलत नाबाद 36 रन बनाए। वहीं दिल्ली के लिए आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। कगीसो रबाडा को दो विकेट के रूप में सफलता मिली। वोक्स ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 22 रन खर्च किए। उन्होंने राजस्थान के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया था।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले शिखर धवन और पृथ्वी शॉ 02 और 09 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों के जयदेव उनादकट ने पवेलियन भेजा। इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी आठ रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें भी उनादकट ने अपना शिकार बनाया। जब 37 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बावजूद कप्तान ऋषभ पंत ने अटैकिंग क्रिकेट खेलना जारी रखा। उन्होंने 11वें ओवर में राहुल तेवतिया पर 20 रन जड़े। पंत 32 गेंदो में 9 चौके लगाकर 51 रनों पर आउट हुए। उन्हें रियान पराग ने रन आउट किया। वहीं डेब्यू मैन ललित यादव ने 24 गेंदो में तीन चौको की मदद से 20 रन बनाए। इसके अलावा टॉम कर्रन ने 16 गेंदो में 21 और क्रिस वोक्स ने 11 गेंदो में नाबाद 15 रन बनाए। साथ ही अश्विन ने चार गेंदो में सात और रबाडा ने चार गेंदो में नाबाद 9 रन बनाए।

Latest News

World News