राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश (एमपी) के सीएम मोहनलाल यादव ने महाकुंभ में एक साथ डुबकी लगाई। इस दौरान राजस्थान के कैबिनेट मंत्री और विधायक भी साथ मौजूद रहे। उन्होंने भी संगम में स्नान किया। अब स्नान के बाद सीएम भजनलाल कैबिनेट की मीटिंग लेंगे।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह दुनिया का एकमात्र ऐसा पवित्र स्थान है जहां हर व्यक्ति यहां आने को लालायित रहता है। हमारे देश का यह सौभाग्य है कि ऐसा पवित्र स्थान हमारे देश में है। मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ भी उनकी पत्नी और दोनों बेटे साथ थे। पहले हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की गई। बाद में मुख्यमंत्री सहित सभी विधायक और मंत्री राजस्थान मंडप पहुंचे। यह मंडप राजस्थान से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए बनाया गया है। प्रयागराज में ही भजनलाल कैबिनेट की बैठक आयोजित की जा रही है।
राजस्थान के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है. प्रयागराज में महाकुंभ में दूसरी बार डुबकी लगाने के बाद सीएम भजनलाल कैबिनेट की मीटिंग लेंगे. इस बैठक में करीब 115 विधायक शामिल होंगे। बैठक मे आज कई मुद्दों पर चर्चा के साथ ही दिल्ली विधानसभा के रिजल्ट पर भी नजर रहेगी. जहां सीएम भजनलाल सरकार ने प्रचार प्रसार किया था.
बताया जा रहा है कि 8 फरवरी को राजस्थान सरकार के सीएम भजनलाल सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक प्रयागराज महाकुंभ पहुंच. जहां पहले तो सभी संगम तट पर स्नान किया अब सीएम की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक भी की जाएगी. बता दें सीएम भजनलाल शर्मा दूसरी बार महाकुंभ में डुबकी लगाई हैं. इससे पहले 19 जनवरी 2025 को उन्होंने परिवार के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई थी. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की थी। सीएम ने लिखा, “प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम ‘महाकुंभ-2025’ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ। तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन कर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया एवं समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, मंगलमय एवं आरोग्यमय जीवन हेतु प्रार्थना की।”
पीएम मोदी कई दिग्गज नेता लगा चुके है डुबकी
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह, और विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं, मंगलवार को सीएम योगी के साख भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने महाकुंभ का दौरा किया और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया।