बिहार में बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के आवास पर विजिलेंस की टीम का छापा पड़ा है। छापेमारी मे करोड़ों रुपए का कैश के साथ गहने भी बरामद किए गए हैं। गुरुवार अलसुबह विजिलेंस की टीम ने 40 सदस्यों के साथ रजनीकांत के 7 ठिकानों पर एक साथ रेड मारी। घर के अंदर किसी को भी जाने की परमिशन नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के आवास रेड बिहार स्पेशल सर्विलेंस यूनिट के ADG पंकज कुमार दराद के निर्देश पर की गई है. उनके ठिकानों से करोड़ों रुपए से भी ज्यादा कैश बरामद किए गए हैं. कैश इतनी ज्यादा है कि गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई है. अब शिक्षा विभाग के कई और अधिकारी भी विजिलेंस टीम की रडार पर हैं.
रजनी कांत प्रवीण (DEO) बिहार शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी हैं। बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी DEO रजनीकांत प्रवीण पिछले 3 सालों से बेतिया में पोस्टेड हैं. वे 2005 से लगातार सेवा में हैं। उन्होंने समस्तीपुर और दरभंगा के साथ बिहार के अन्य जिलों में शिक्षा पदाधिकारी के रूप में काम किया है। उनका सेवाकाल लगभग बीस साल का है।
विजिलेंस की टीम छापेमारी के बाद अब बरामद नकदी और दस्तावेजों की जांच कर रही है। इससे प्रवीण की अवैध संपत्ति के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है। जांच अभी जारी है। घर मे किसी को भी आने-जाने की परमिशन नहीं है। आगे और खुलासे होने की संभावना है। ये छापेमारी बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।