राहुल-प्रियंका महाकुंभ में लेंगे हिस्सा
दोनों नेता कांग्रेस के सेवा दल के शिविर में आएंगे
कार्यक्रम का शेड्यूल अभी नहीं आया
राहुल-प्रियंका संगम में लगाएंगे डुबकी
महाकुंभ की शुरूआत 13 जनवरी से हो चुकी है। महाकुंभ में कुल 6 स्नान हैं, जिसमें से तीन अमृत स्नान है. पहला अमृत स्नान हो चुका है, अभी तक 7 करोड़ से अधिक भक्त संगम के तट पर आस्था की डुबकी लगा चुके है। आज महाकुंभ का 5वां दिन है और इस दौरान 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। अभी संख्या का आंकड़ा और भी बढ सकता है वैसे तो 45 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ मे 40 करोड़ से अधिक लोगो के आने की संभावना है। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी महाकुंभ मे शामिल होंगे. कांग्रेस के दोनों नेता स्नान के बाद साधू और संतों का आशीर्वाद लेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों भाई-बहन कांग्रेस के सेवा दल के शिविर में आएंगे। सेवादल से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया- राहुल के कार्यक्रम का शेड्यूल अभी नहीं आया है। वे संगम में स्नान करेंगे और साधु-संतों से मुलाकात करेंगे
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ आने पर बोले कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी
- महाकुंभ में भाजपा सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ आने का विरोध कर रही बीजेपी
- महाकुंभ और प्रयागराज से गांधी परिवार का पुराना और गहरा नाता – अंशू अवस्थी
- भाजपा धर्म की आड़ में राजनीति करती है इसलिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ आने को राजनीति बता रही – अंशू अवस्थी, प्रवक्ता कांग्रेस
- देश के आजादी के बाद पहले कुंभ की तैयारियां कराने आए प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू
- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ आने का साधु संत स्वागत कर रहे, लेकिन ओछी और छोटी मानसिकता रखने वाले भाजपा नेता विरोध कर सनातन धर्म का अपमान कर रहे – अंशू अवस्थी, प्रवक्ता कांग्रेस