Trending News

राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला

[Edited By: Aviral Gupta]

Saturday, 8th May , 2021 12:45 pm

 

देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच वैक्सीन की कीमतों के बाद अब उस पर लगने वाले टैक्स को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। बीते शुक्रवार को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन की खरीद पर लगने वाली जीएसटी को माफ करने की मांग की थी। लेकिन अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टैक्स वसूलने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने लिखा है कि जनता के प्राण जाए पर पीएम की टैक्स वसूली ना जाए। राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ हैशटैग जीएसटी का भी इस्तेमाल किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने विदेशों से आने वाली कोरोना वैक्सीन पर तो जीएसटी हटा दी है। लेकिन देश के भीतर ही कोरोना वैक्सीन की खरीद पर अब भी जीएसटी लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन पर 5 प्रतिशत जीएसटी लिया जा रहा है।

Latest News

World News