Trending News

श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के कोच

[Edited By: Aviral Gupta]

Thursday, 20th May , 2021 01:07 pm

 

श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ को नियुक्त करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और नेशनल क्रिकेट अकादमी के चीफ राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर जा रही भारतीय टीम के कोच होंगे। श्रीलंका में भारत छह मैचों की सीरीज जुलाई माह में खेलेगा। इससे पहले 2014 में भी राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए बतौर बल्लेबाजी कोच जुड़ चुके हैं, ऐसे में दूसरी बार बतौर कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ जुड़ेंगे। बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि एनसीए के मुखिया राहुल द्रविड़ टीम के कोच होंगे क्योंकि उस वक्त रवि शास्त्री, भरत अरुण और विक्रम राठौर इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम के साथ होंगे।

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया है कि भारतीय टीम का स्टाफ जुलाई माह में इंग्लैंड के दौरे पर रहेगा, ऐसे में युवा भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छा होगा कि राहुल द्रविड़ टीम के कोच हो। बताते चले कि एनसीए की जिम्मेदारी संभालने से पहले राहुल द्रविड़ अंडर-19 टीम के साथ और इंडिया ए टीम के साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ी उनके साथ सहज हैं, लिहाजा ये टीम के हित में होगा। भारतीय टीम में मजबूत और पुख्ता युवा खिलाड़ियों को तैयार करने का श्रेय भी राहुल द्रविड़ को जाता है। पिछले कुछ सालों में राहुल द्रविड़ की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों ने काफी अच्छा किया है।

 

Latest News

World News