BGT-2024 का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया. यह मैच ड्रॉ रहा.बारिश ने पांचों दिन इस मैच में अपनी दखलअंदाजी दी. लगातार हो रही बारिश ने इस मैच का मजा किरकिरा कर दिया. खेल के पांचवें दिन जब बारिश हो रही थी तो भारतीय ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली इमोशनल रविचंद्रन अश्विन को गले लगाते दिखाई दिए. ऐसा माना जा रहा था कि अश्विन संन्यास लेने वाले हैं. वहीं मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने भी रोहित के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये बात साफ कर दी. अब वो टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आएंगे लेकिन अश्विन के इस फैसले के बाद उनके उन 5 रिकॉर्ड की चर्चा हो रही है. जिन्हें तोड़ना अब किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा. तो चलिए आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में आपको अश्विन के 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बता देते हैं.
पहला रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने 106 टेस्ट में 537 विकेट झटके हैं। इससे उनके प्रदर्शन के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है या फिर यूं कह लें कि वो भारत के इतिहास के अभी तक के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज थे.
दूसरा रिकॉर्ड
भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी रविचंद्रन अश्विन के नाम ही है. उन्होंने यह कारनामा 37 बार किया है. .इसे अश्विन की गेंदबाजी की निरंतरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. अश्विन का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है.
तीसरा रिकॉर्ड
टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड की बात करें, तो इस मामले में भी रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के बराबरी की हुई है. दोनों ने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है. मुरलीधरन की बराबरी करना एक बड़ी बात है. इससे आप अश्विन की गेंदबाजी की ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं.
चौथा रिकॉर्ड
स्पिनर का बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट टेस्ट में अश्विन सबसे ऊपर हैं. जिन गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. इस मामले में अश्विन के आगे कोई नहीं है. रविचंद्रन अश्विन का स्ट्राइक रेट 50.7 का है.
पांचवां रिकॉर्ड
भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 300 विकेट का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम पर दर्ज है. उन्होंने यह कारनामा केवल 54 मैचों में किया था. श्रीलंका के खिलाफ 2017 में यह उपबलब्धि अश्विन ने हासिल की थी. मतलब साफ है कि अश्विन ने हमेशा मैदान पर गेंद से तूफान मचाया था.
गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले का भी दिखाया कमाल\
केवल इतना ही नहीं बल्कि अश्विन गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी हमेशा टीम के लिए कारगर साबित रहे हैं. अश्विन ने टेस्ट करियर में अपने बल्ले से 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने कुल मिलाकर 3503 रन भी बनाए हैं. इन सबमें बड़ी बात ये है कि टेस्ट की गेंदबाजी रैंकिग में अश्विन इस वक्त पांचवें नंबर पर हैं. इतने बेहतर प्रदर्शन के बाद भी अश्विन ने अचानक संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है. क्रिकेट के इतिहास में शायद ये पहली बार ऐसा हुआ होगा कि रैंकिंग में टॉप 5 में रहने वाले खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेने की घोषणा कर दी हो.
अश्विन के फैसले ने फैंस का तोड़ा दिल
अश्विन के इस फैसले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं और कहा जा रहा है कि शायद अश्विन के साथ कुछ हुआ है. जिसकी वजह से उन्होंने सीरीजी के दौरान भरे दिल से ये फैसला लिया. अश्विन के अचानक ऐसा फैसला लेने के पीछे की वजह तो केवल अश्विन को ही पता होगी. मगर अश्विन के इस फैसले ने फैंस का दिल जरूर तोड़ दिया है. इतना शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी का जौहर दिखाने के बाद भी अश्विन का इस तरह संन्यास लेना किसी के गले नहीं उतर रहा है.