Trending News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की देश मे शुरुआत

[Edited By: Vijay]

Saturday, 16th January , 2021 12:06 pm

देश में आज 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जा रहा है. पहले दिन देश के तीन लाख से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 के टीके की खुराक दी जाएगी. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुबह 10:30 बजे पहले चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है . ये खुशी करीब 1 करोड़ 5 लाख संक्रमण के केस और 1 लाख 51 हजार लोगों को खोने के बाद आई है.कोरोना महामारी के खिलाफ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत कर चुके है. टीकाकरण के लिए यूपी सरकार ने भी कमर कस ली है. प्रदेश में टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है.

                   

यूपी में आज 31 हजार 700 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. टीकाकरण के लिए 317 केंद्र बनाए गए हैं. बता दे कि राजधानी लखनऊ में 12 केंद्रों पर टीकाकरण होगा, जिसमें 8 सरकारी और 4 निजी अस्पताल शामिल हैं. वैक्सीन को इन अस्पतालों में पहुंचाया जा चुका है. पीएम मोदी का भाषण खत्म हो चुका है और अब लखनऊ के डफरिन अस्पताल में पहला टीका भी लग चुका है. पहले टीके के लिए सफाईकर्मी संगीता वाल्मीकि को चुना गया . अपर मुख्य सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 317 केंद्रों पर यह वैक्सीन लगाई जाएगी. हर केंद्र पर 100-100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए 5-5 सदस्यों की टीम बनाकर स्वाथ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी. कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान जो लाभार्थी हैंड ग्लव्स लगाकर नहीं आएंगे, उन्हें हेल्प डेस्क से मास्क और हैंड ग्लव्स दिया जाएगा. उनके हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा और उसके बाद वैक्सीनेशन के लिए अंदर जाएंगे. गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही एक रूम और बनाया गया है जहां पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है जिससे लाभार्थी को कोई दिक्कत होती है तो तत्काल उसका इलाज किया जा सके.तो वही कानपुर में भी तैयारिया पूरी है , कानपुर में 6 सेन्टर बनाये गये है , जिसमे कोविड- 19 वैक्सीन लगाई जा रही है .कांशीराम चिकित्सालय  , ए0एच0 एम0डफरिन चिकित्सालय , यू 0एच0 एम0 चिकित्सालय (उर्सला), जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज,सामु0 स्वा0 केन्द्र, सरसौल, सामु0 स्वा0 केन्द्र बिधनू को सेंटर बनाये गये है . 64000 हजार वेक्सीन  के डोज कानपुर मंडल के लिए आये है, जिसमें 22700 कानपुर के लिए हैं .

Latest News

World News