महाकुंभ का आज 29वां दिन है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को महाकुंभ पहुंचीं। यहां उन्होने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. 3 डुबकी लगाने के बाद उन्होने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। स्नान से पहले मां गंगा को पुष्प अर्पित किए। इसके बाद गंगा की पूजा और आरती की। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति मुर्मू त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद अब अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजा भी करेंगी. संगम तट पर स्नान के दौरान राष्ट्रपति का अलग रूप नजर आया, सफेद वस्त्र में उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। उन्होने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया, स्नान से पहले मां गंगा को पुष्प अर्पित किए।। इस दौरान वह पूरी तरह भावनात्मक रूप से धर्म के प्रति समर्पित नजर आई।
खबर है कि राष्ट्रपति मुर्मू आज डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का दौरा करेंगी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति के साथ अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर जाएंगे. राष्ट्रपति शाम चार बजे तक यहां रहेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू के प्रयागराज संगम आगमन पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.
आपको बता दें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, और विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य प्रमुख हस्तियों संगम में डुबकी लगा चुके है. वहीं, मंगलवार को सीएम योगी के साख भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने महाकुंभ का दौरा किया और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया।
13 जनवरी 2025 से आयोजित महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा, करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस महाकुंभ में देश-दुनिया से करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने का अनुमान लगाया गया था। आपको बता दें अब तक 43 करोड़ से ज्यादा लोग संगम मे स्नान कर चुके है अब 45 करोड़ श्रद्धालुओं का आंकड़ा पार करने के लिए अब दो करोड़ की जरूरत है।