- महाकुंभ 2025 पहुंचे हैं ‘रबड़ी बाबा’
- ‘रबड़ी बाबा’ लोगों के दिलों में भर रहे मिठास
- श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के नाम से जाना जाता है बाबा
- कुंभ का आकर्षण बने ‘रबड़ी बाबा’
- अपनी अनूठी सेवा ‘रबड़ी बाबा’ ने मचाई धूम
प्रयागराज मे 13 जनवरी से महाकुंभ का मेला शुरू होने वाला है और ये 26 फरवरी तक चलेगा। यानि कि महाकुंभ का पर्व 45 दिनों तक चलेगा। इस मेले में करोड़ों लोगों के आने की उम्मीद है।
महाकुंभ 2025 में “रबड़ी बाबा” जिन्हें श्री महंत देवगिरि (श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी) के नाम से भी जाना जाता है….इन्होंने अपनी अनूठी सेवा से धूम मचा दी है…. हर दिन, सुबह 8 बजे से शुरू होकर देर रात तक, बाबा मलाईदार रबड़ी तैयार करने के लिए एक विशाल कड़ाही में दूध उबालते हैं और फिर उसे भक्तों को परोसते हैं….. उनकी निस्वार्थ सेवा न केवल कुंभ का आकर्षण बन गई है… बल्कि भक्तों के दिलों को मिठास और खुशी से भी भर रही है,
प्रयागराज में रबड़ी बाबा फिलहाल काफी चर्चा में हैं। श्री महंत देवगिरि (श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी) के नाम से भी मशहूर रबड़ी बाबा अपनी खास सेवा से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वो हर दिन सुबह 8 बजे रबड़ी तैयार कर लेते हैं और पहले इसका भोग कपिल मुनि और अन्य देवताओं को लगाते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा वह प्रतिदिन करते हैं। इसके बाद ही रोज रबड़ी बनाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में बांटते हैं। बाबा ने कहा कि मुझे यह विचार 2019 में आया था। यह रबड़ी केवल लोगों की सेवा के लिए है और कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है बल्कि देवी महाकाली के आशीर्वाद से प्रेरित एक दिव्य कार्य है। उन्होंने बताया कि मुझे यह विचार 2019 में आया जब उन्होंने डेढ़ महीने तक मिठाई परोसकर कई लोगों का दिल जीत लिया। इस तरह का अनुभव लेने के बाद उन्होंने लोगों की सेवा करना जारी रखा है।