Trending News

पीएम मोदी आज डॉक्टरों और दवा निर्माता कंपनियों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

[Edited By: Punit tiwari]

Monday, 19th April , 2021 04:04 pm

नई दिल्ली-देश में कोविड-19 के चलते बनी भयानक स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर के प्रमुख डॉक्टरों के साथ आज शाम साढ़े चार बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा करेंगे वहीं प्रधानमंत्री मोदी प्रमुख दवा निर्माता कंपनियों के साथ शाम छह बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उनके साथ चर्चा करेंगे।

यह बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है जब भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 2 लाख 73 हजार 810 नए केस आए हैं जो अब तक का सबसे ज्यादा मामला है। इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15 मिलियन के पार कर गई है और अमेरिका के बाद भारत दुनिया का सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश है।

इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को सोमवार की सुबह तक लॉकडाउन किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र समेत देश के कई अन्य राज्यों में सख्त पाबंदी लगाई गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू स्थिति को देखने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 25 हजार 462 नए मामले आए जबकि 161 लोगों की कोरोना से जान चली गई।

Latest News

World News