महाकुंभ का आज 24वां दिन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंच गए हैं। उनके साथ सीएम योगी समेत कई साधु-संत मौजूद रहे, हाथ और गले में रुद्राक्ष की मालाएं और भगवा रंग का वस्त्र पहन पीएम मोदी ने महाकुंभ मे आस्था की डुबकी लगाई, संगम स्नान के बाद पीएम मोदी विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान कुंभ नगरी में भक्तों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी,
पीएम मोदी ने संगम स्नान की तस्वीरें शेयर करते सोशल मीडिया पर लिखा, ‘महाकुंभ में आज पवित्र संगम में डुबकी लगाकर मैं भी करोड़ों लोगों की तरह धन्य हुआ। मां गंगा सभी को असीम शांति, बुद्धि, सौहार्द और अच्छा स्वास्थ्य दें।’ गंगा पूजन के बाद पीएम मोदी सीधे बोट से अरैल घाट पहुंचे। वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मोदी के संगम स्नान के दौरान सीएम योगी भी साथ रहे।
प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अरैल घाट से वीआईपी (VIP) घाट तक जाने वाले मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात प्रतिबंधित किया गया वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने कमान संभाल ली है. जैसे ही पीएम संगम तट पहुंचे उनके एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु एकजुट हुए, ऐसे में वोट पर सवार पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद दिखे।
आपको बता दें पीएम मोदी से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह, और विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं, मंगलवार को सीएम योगी के साख भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने महाकुंभ का दौरा किया और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया।
आपको बता दें संगम तट पर अब तक 37 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं, बसंत पंचमी के खास मौके पर 2.33 करोड़ लोगों ने स्नान किया। महाकुंभ में देश और विदेश के नामचीन लोग आकर डुबकी लगा रहे हैं।