दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने न्यूज एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी को संत बताया है तो वहीं उन्होंने अपने रोल मॉडल को लेकर भी खुलासा किया है। सीएम रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रिमंडल को लेकर कहा कि हम टीम मोदी हैं। पूर्ण सहयोग और अच्छा माहौल है।
रेखा गुप्ता ने कहा, “आज एक ऐतिहासिक दिन है… आज हमारी सरकार ने भारत सरकार के साथ मिलकर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन को लागू करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह दिल्ली को एक ऐसी स्वास्थ्य योजना देने की दिशा में एक और कदम है जो दिल्ली के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करती है…”
पीटीआई को दिए खास इंटरव्यू में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी को मैं नेता नहीं मानती, संत मानती हूं। वो संत, जिन्होंने अपना जीवन कोई संत होता हैं, वो प्रभु की सेवा में पूजा-पाठ में अपना जीवन लगाता है।इन्होने (पीएम मोदी) देश की सेवा को अपना पूजा पाठ माना और भी बहुत सारे लोग हमारे यहां हैं। जिन्होंने अपने-अपने तरीके से पूरा जीवन लगाकर देश की सेवा की।
आगे इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा कि नितिन गडकरी उनमें से एक हैं। हमारे बाकी जितनी लीडरशिप है, उन्हें भी मैं कहूं तो अमित शाह का गजब का व्यक्तित्व है, उनका डिटरमिनेशन, उनका जो निड़र स्वभाव है, इतने बड़े-बड़े निर्णय देश में हुए, आज तक टस से मस हिले नहीं यह बेहद ही काबिलेतारिफ है।
आगे उन्होंने कहा कि मैं मानती हूं कि भाजपा में टैलेंट और डेडिकेशन भरा हुआ है और यह जो है, कहीं न कहीं हमारी पार्टी में जो अपरिंग है, वो है। जो पार्टी ने उन्हें सिखाया, उन्होंने हमें सिखाया और हम अपनी अगली जनरेशन तैयार करें। तो यह एक हैंड होल्डिंग चेन है। अगर एक नेता बनने का मौका मिले तो अमित शाह बनना चाहूंगी। वह मेरे दूसरे आदर्श जैसे हैं। उसमें साहस है, मतलब निर्णय लेने की क्षमता है, जो कहते हैं वो कर के दिखाते हैं।