Trending News

पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी, 24 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल

[Edited By: Punit tiwari]

Saturday, 27th February , 2021 03:09 pm

नई दिल्ली-देश में तीन दिन के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एकबार फिर से बढ़ोतरी हो गई है। शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर हो गया। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 91.17 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं डीजल का दाम 81.47 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

तेल की कीमतों में ये बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुए बदलाव की वजह से हुआ है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 66 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है और डब्ल्यूटीआई का भाव 63 डॉलर के ऊपर चल रहा है। हालांकि दिल्ली समेत कई शहरों में तेल की कीमतें बढ़ने की वजह राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा लगाया जा रहा टैक्स भी है।

पेट्रोलियम मंत्री ने कीमतें कम होने की जताई आशंका

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कहा था कि आने वाले कुछ महीनों में जरूर तेल की कीमतें गिरेंगी। उन्होंने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में वृद्धि ने उपभोक्ताओं को भी प्रभावित किया है। आने वाले कुछ दिनों में कीमतें थोड़ी कम हो जाएंगी, क्योंकि सर्दियों में मांग बढ़ने की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल भी महंगा हो जाता है।

अन्य शहरों में तेल की कीमतों का हाल

- मुंबई में पेट्रोल प्रति लीटर 97.47 रुपये हो गया है। वहीं डीजल की कीमत 88.60 रुपए है।

- कोलकाता में पेट्रोल 91.35 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 84.35 रुपए प्रति लीटर

- चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 86.45 रुपए प्रति लीटर

- बेंगलुरु में पेट्रोल 94.22 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 86.37 रुपए प्रति लीटर

- पटना में पेट्रोल 93.48 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 86.73 रुपए प्रति लीटर है।

- लखनऊ में पेट्रोल 81.85 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 81.93 रुपए प्रति लीटर

- गुरुग्राम में पेट्रोल 89.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल 82.05 रुपए प्रति लीटर है।

- नोएडा में पेट्रोल 89.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 81.70 रुपए प्रति लीटर है।

- भुवनेश्वर में पेट्रोल 92.36 रुपए प्रति लीटर है और 89.23 रुपए प्रति लीटर है।

- चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपए प्रति लीटर और डीजल 81.17 रुपए प्रति लीटर है।

- हैदराबाद में पेट्रोल 94.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.86 रुपए प्रति लीटर है।

- जयपुर में पेट्रोल 97.40 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 89.69 रुपए प्रति लीटर है।

- त्रिवेंद्रम में पेट्रोल 93.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.75 रुपए प्रति लीटर है।

Latest News

World News