Trending News

18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा मुफ्त टीका

[Edited By: Aviral Gupta]

Wednesday, 21st April , 2021 11:54 am

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी एक मई से 18 साल तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका नि:शुल्क लगाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई कैबिनेट की ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय किया गया।मुख्यमंत्री ने कहा, कि हमने 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण कराने का फैसला किया है। राज्य सरकार टीकाकरण कार्यक्रम को अपने संसाधनों से आगे बढ़ाएगी।

साथ ही योगी मंत्रिमंडल ने 18 साल तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने की इजाजत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी और टीकाकरण कार्यक्रम से कोरोना वायरस को काबू करने में सहायता हासिल होगी। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सरकार अहम कदम उठा रही है। इस बार ये कदम जीवन और आजीविका दोनों को देखकर उठाए जा रहे हैं। जिससे किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसलिए सीएम योगी ने प्रत्येक जिले में क्वारंन्टीन सेंटर बनाने का निर्देश दिए जिससे जिले में प्रवेश करने से पहले जीवन की रक्षा की जा सके और बाहर से आ रहे नागरिकों को राहत मिल सकें।

Latest News

World News