Trending News

हिंसा के बाद अब किसानों का सद्भावना उपवास !

[Edited By: Punit tiwari]

Saturday, 30th January , 2021 11:42 am

नई दिल्ली-कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को आंदोलन का 66वां दिन है। दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। जिसके चलते टिकरी, गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं, आज किसान सदभावना दिवस मना रहे हैं। जिसके चलते आज किसान दिनभर के उपवास पर है। ये उपवास सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रखा जाएगा।

वहीं गाजीपुर बॉर्डर और आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ डटे हुए हैं। इससे पहले किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने सिंघु बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारी बातें लोगों तक नहीं पहुंच सके इसके लिए इंटरनेट सेवा रोकी गई है। वहीं टिकरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है। कृषि कानूनों के खिलाफ यहां किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है।

 

Latest News

World News