फिनटेक कंपनी पेटीएम को एक बड़ा झटका लगा है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 208 करोड़ रुपये का भारी भरकम नुकसान हुआ है. आपको बता दें एक साल पहले की समान तिमाही में पेटीएम का घाटा 220 करोड़ रुपए था।
वन97 कम्युनिकेशंस का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत घाटा कम होकर 208 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में घाटा 222 करोड़ रुपये रहा था.
आपको बता दें वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) में कंपनी की कुल आय 36 प्रतिशत घटकर 1,828 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले साल यह 2,851 करोड़ रुपये थी. हालाँकि, तिमाही-दर-तिमाही तुलना में कंपनी की आय 10 प्रतिशत बढ़ी, जो कि ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (जीएमवी), सब्सक्रिप्शन आय और वित्तीय सेवाओं की बेहतर परफॉर्मेंस के कारण हुआ.
कंपनी का कहना है कि पेटीएम की आय 10 प्रतिशत बढ़ी है. इसकी वजह (जीएमवी) ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू बढ़ना, सब्सक्रिप्शन आय में मजबूत वृद्धि और फाइनेंसियल सर्विसेज के वितरण से अधिक आय होना है. पेटीएम ने आगे कहा, हम तिमाही और सालाना आधार पर अप्रत्यक्ष लागत को क्रमश, 7 प्रतिशत और 23 प्रतिशत कम करके लगभग 1,000 करोड़ रुपये तक ले आए हैं. कंपनी की भुगतान सेवाओं से होने वाली आय भी बढ़कर 1,059 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि वित्तीय सेवाओं से होने वाली आय तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 502 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी दिसंबर महीने की तिमाही के दौरान 3,831 करोड़ रुपये के लोन भी वितरित किए गए है, हालांकि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 3,303 करोड़ रुपये था