चैंपियंस ट्रॉफी के तहत रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान टीम को 6 विकेट से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली की पहली सेंचुरी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए, उन्हें श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का बखूबी साथ मिला। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे भारत से शर्मनाक हार के बाद होस्ट टीम पाकिस्तान इस हार के साथ पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई। जहां भारतीय टीम की धमाकेदार जीत ने पूरे देश को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया तो वहीं, पाकिस्तान की टीम को लोगों ने खूब ट्रोल किया। पाकिस्तान की हार को लेकर खुद पाकिस्तानी भी अपनी टीम को बुरी तरह ट्रोल करते हुए नजर आए। पाकिस्तान की पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तो यहां तक कहा कि, ‘पाकिस्तानी टीम की हार से मैं बिल्कुल अचंभित नहीं हूं। ये तो होना ही था। टीम के पास ना तो बेहतर मैनेजमेंट है और ना ही किसी को यह पता है कि किसे क्या करना चाहिए।
भारत की आन-बान शान विराट कोहली 100 रनों पर नाबाद रहे. कोहली ने महज 111 गेंदों खेलकर 7 चौकों की मदद से 100 रन पूरे किए. कोहली का वनडे मैच में यह 51वां शतक है. विराट ने चौका जड़कर मैच फिनिश किया. उन्होंने फील्डिंग में भी 2 शानदार कैच पकड़े.
2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत है. और पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है, पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज़ 241 रन ही बना सकी थी. इसके बाद टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.3 ओवर में 242 पूरे किए, और 6 विकेट से भारत ने यह मैच अपने नाम किया।
मैच के बाद रिजवान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ” हम कह सकते हैं कि हमारा अभियान लगभग खत्म हो गया. हमें दूसरे टीम के मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. अभी 1 मैच बाकी है तो उम्मीद बची है. एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे हालात पसंद नहीं है. हमारी तकदीर हमारे हाथ में होनी चाहिये थी, रिजवान ने भारत की तारीफ करते हुए कहां विराट कोहली भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. विराट कोहली को भी जीत का श्रेय दिया.