पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया। 24 घंटे से ज्यादा बीत चका है, अब तक बलूच के लड़ाकों ने 30 सैनिकों को हत्या कर दी गई है और ऑपरेशन में सेना ने 27 विद्रोही को भी ढेर कर दिया है.

बता दें BLA ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया। ये ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी इसमे करीब 425 यात्री सवार थे। इन यात्रियों में पाकिस्तानी सैनिक और पुलिसवाले शामिल थे। 425 यात्री मे से 214 को बंधक बनाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक सिक्योरिटी फोर्सेज ने 155 बंधकों को रिहा करा लिया है। बाकी की रिहाई के लिए ऑपरेशन जारी है।
दरअसल बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का मकसद पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित बलूचिस्तान की आजादी है. ये क्षेत्र उत्तर में अफगानिस्तान और पश्चिम में ईरान से सटा हुआ है. ये दशकों से सरकार से लड़ते चले आए है.
आपको बता दें कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने पूरे विवरण के साथ 180 बंधकों की सूची जारी की है। बीएलए के मुताबिक, ज्यादातर सैनिक जफर एक्सप्रेस में इकोनॉमी बर्थ पर यात्रा कर रहे थे।
बीएलए ने पकड़े गए सैनिकों का विवरण जारी किया। बीएलए द्वारा साझा की गई विस्तृत जानकारी के अनुसार, मेजर रैंक का अधिकारी एसी स्लीपर बर्थ पर यात्रा कर रहा था, जबकि 6 अधिकारी एसी स्टैंडर्ड बोगी में यात्रा कर रहे थे। बाकी सभी सैनिक इकोनॉमी बर्थ पर यात्रा कर रहे थे। जफर एक्सप्रेस एक पैसेंजर टाइप ट्रेन है।
बीएलए ने बंदी बनाए गए सैनिकों के फोन नंबर भी साझा किए हैं। इसके साथ ही BLA ने अपनी मांग भी पाकिस्तानी सेना को बता दी है।पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में ट्रेन को हाईजैक किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने कम से कम 27 आतंकवादियों को मार गिराया और 155 यात्रियों को बचा लिया गया। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान 37 यात्री घायल हो गए और उन्हें चिकित्सकीय उपचार मुहैया कराया गया है। वहीं पाकिस्तानी आर्मी के 30 जवानों की भी मौत हो गई है।