चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 321 रन का टारगेट दिया। बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने बॉलिंग चुनी। टाॅस के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 5 विकेट खोकर 320 रन बना लिए। अब पाकिस्तान को जीतने के लिए 321 रन बनाने होंगें।
ये मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में हो रहा है। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सलामी बल्लेबाज विल यंग और विकेट कीपर टॉम लैथम के शतकों के बाद ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से कीवी टीम ने पाकिस्तान के सामने 321 रनों का लक्ष्य रखा है।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 320 रन बनाए हैं। विल यंग ने 113 गेंद पर 1 छक्के और 12 चौके की मदद से 107 रन बनाए दूसरी तरफ टॉम लैथम ने 104 गेंद पर 10 चौके और 8 छक्के की मदद से 118 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद पर 61 रन बनाए। अपनी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ने चार छक्के और तीन चौके लगाए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और यंग ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को विकेट नहीं दिया। 8वें ओवर में स्पिनर अबरार अहमद ने डेवोन कॉनवे को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। अबरार ने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर कॉनवे को आउट कर पाकिस्तान को सफलता दिलाई। कॉनवे 17 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पूर्व कप्तान केन विलियमसन को आउट कर पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन महज एक रन के अंतराल पर अपने दो विकेट गंवा दिए। नसीम ने विलियमसन को विकेट के पीछ मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर आउट किया। विलियमसन ने दो गेंद खेलकर एक रन बनाए।
17वें ओवर में 73 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा। हारिस रऊफ ने डेरिल मिचेल को शाहीन अफरीदी के हाथों कैच आउट कराया। वह 10 रन बना सके। इसी बीच विल यंग ने 107 गेंदों पर शतक पूरा किया। चैंपियंस ट्रॉफी का यह पहला ही मैच है और शुरुआती मैच में ही शतक देखने को मिला है। यंग ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाले रखा है और उसे मुश्किल परिस्थितियों से उबारा है।