पहलगाम में आतंकी को लेकर देशभर मे आक्रोश है। पहलगाम मे हुए आतंकी नरसंहार मे मारे गए कानपूर के शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर आज देर रात उनके महराज पूर स्थित आवास पहुंच गया कल से ही उनके घर में लोगों का तांता लगा हुआ था। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद थे बता दें शुभम द्विवेदी उन, 28 लोगों में से एक हैं, जिनको पहलगाम में आतंकियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की दोपहर उनके गांव रघुवीर नगर हाथीपुर पहुंचे बता दें पहले योगी आदित्यनाथ उनके आवास पर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की इस मौके पर योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर साफ दिखे, उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद रहे, वहीं इस दौरान मंत्री राकेश सचान, सांसद रमेश अवस्थी देवेंद्र सिंह भोले के अलावा जनपद के कई जनप्रतिनिधि और शुभम द्विवेदी के सजन घर के अंदर मौजूद थे बता दें मुख्यमंत्री अपने तय समय 9:40 से 7 मिनट लेट शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे, पहले उन्होंने परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया, इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि आतंकवादियों ने जैसा किया है, वैसा ही उन्हें उत्तर दिया जाएगा इस दौरान सीएम योगी शुभम की पत्नी ऐशान्या से मिले। ऐशान्या सीएम योगी से मिलकर फूट-फूटकर रोई। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से कड़ा बदला लेने की मांग की। इस पर सीएम योगी ने कहा कि सरकार पर भरोसा रखिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है जिन दहशतगर्दों ने इस कायराना घटना को अंजाम दिया है वे और हमले के साजिशकर्ता जहां भी होंगे उनको इसका माकूल जवाब दिया जाएगा मुख्यमंत्री के सामने लोगों में आक्रोश फुट पड़ा और लोग पाकिस्तान मुरादाबाद के नारे लगाते रहे।
सीएम योगी ने कहा 22 अप्रैल को पहलगाम कश्मीर के अंदर पहलगाम मे हुए पर्यटकों के साथ आतंकी हमले में कानपुर का एक युवा भी शिकार हुआ है। यहां के एक नौजवान शुभम द्विवेदी की मौत हुई है। उसकी दो महीने पहले ही शादी समपन्न हुई थी। आतंकियों ने जाति धर्म पूछकर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ दिया. सीएम ने कहा आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी. आतंकवाद को नेस्तनाबूद कर देंगे। पहलगाम का आतंकी हमला एक क्रूर, वीभत्स और कायराना है। न केवल देश, बल्कि दुनियाभर ने इसकी निंदा की है। हमारी सरकार की जो जीरो टॉलरेंस की नीति रही है वह प्रभावी तरीके से इसके खिलाफ कदम उठाएगी। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (CCS) की मीटिंग में कड़े फैसले लिए गए हैं। मैंने शुभम के परिवार से मुलाकात की है, मैंने कल उनके पिता से बात की थी। शुभम के पिता ने सीएम से रोते हुए कहा दरिंदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कीजिए। हाथ जोड़कर कह रहे थे कि ऐसा सबक सिखाएं, जिससे कोई ऐसा करने की ना सोचे। वहीं, शुभम की पत्नी ने सीएम के सामने पूरी घटना सुनाई, कब कैसे क्या-क्या हुआ।
शुभम की पत्नी ऐशन्या ने हमले की आंखों देखी बताई कह-”मैं और शुभम मैगी खाने जा रहे थे, पापा वॉशरूम गए थे, इस दौरान एक आदमी पीछे से आया, उसने गन रखकर शुभम से पूछा- हिंदू हो या मुसलमान? अगर मुसलमान हो तो पहले कलमा पढ़कर सुनाओ, फिर जैसे उसने बोला मैं हिंदू हूं उस आदमी ने शुभम को तुरंत गोली मार दी, आपको बता दे की शुभम द्विवेदी के परिवार के 11 सदस्य जम्मू कश्मीर घूमने गए थे, जहां पर पहलगाम में घुड़सवारी करने के दौरान आतंकियों ने शुभम द्विवेदी की गोलीमार का हत्या कर दी, शुभम द्विवेदी के पिता जो की शुभम के साथ जम्मू कश्मीर गए थे, उन्होंने बताया कि आतंकियों ने आइडेंटिफाई करके हिंदुओं को केवल टारगेट करके गोलियां मारी जबकि आतंकी ने न ही किसी मुस्लिम और ना ही किसी महिला को गोली मारी….वही शुभम द्विवेदी के पिता के बहनोई ने बताया कि हम सब लोग पहलगाम में नीचे की तरफ बैठे हुए थे और शुभम और उसकी पत्नी घुड़सवारी करते हुए पहाड़ी के ऊपर गए थे जहां पर आतंकियों ने उनको गोलियों से मार दिया
सीएम योगी ने कहा कि कल ही उनका पार्थिव शरीर यहां पहुंचा है, शुभम का परिवार दुखी है। उसकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी। परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। पूरा देश इस घड़ी में उनके साथ खड़ा हुआ है। हिंदू मां और बहनों के साथ जो बर्बरता की गई है। उसी प्रकार आतंकियों और उनके आकाओं को इसकी सजा जरूर मिलेगी। हम इस परिवार के साथ खड़े हैं। याद रखना यह डबल इंजन की सरकार है जो इस मामले में किसी तरह का समझौता नहीं करती है।