Trending News

पोल्का डॉट आउटफिट्स में ग्लैमरस लुक के लिए इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

[Edited By: Punit tiwari]

Monday, 19th April , 2021 05:23 pm

नई दिल्ली-फैशन इंडस्ट्री में ट्रेंड्स हमेशा बदलते रहते है, लेकिन पोल्का डॉट्स का ट्रेंड कभी नहीं बदला, आज भी ये लोगों की पसंदीदा ट्रेंड्स में से एक है। या फिर ऐसा कह ले कि पोल्का डॉट एक एवरग्रीन ट्रेंड है। हर किसी के वॉर्डरोब में कम से कम एक पोल्का डॉट की ड्रेस दिख ही जाती है। कई लोग इसे 'बॉबी प्रिंट' के नाम से भी जानते हैं, इसकी वजह यह है कि पहली बार डिम्पल कपाड़िया ने ‘बॉबी’ फिल्म में पोल्का डॉट की ड्रेसेस कैरी की थी, और उसके बाद तो जैसे इस ट्रेंड का बोलबाला हो गया। पोल्का डॉट ट्रेंड बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज की पसंदीदा ट्रेंड है, और कई सेलिब्रिटीज को इसे कैरी करता हुए भी देखा जाता हैं। इसे किसी भी हाइट, वजन, उम्र और रंग के लोग अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते है, ये सभी पर अच्छा दिखता है। ये एक ऐसा ट्रेंड है जिसे आपकी मां ने भी कैरी किया होगा।

कैसे कैरी कर सकते हैं पोल्का डॉट्स

वैसे तो पोल्का डॉट्स बहुत ही कैजुअल और आरामदायक होते है, लेकिन फिर भी आपको अगर कोई दुविधा है तो पोल्का डॉट्स को कैरी करने के लिए ये रहे कुछ टिप्स  -

1-अगर आपकी हाइट अगर छोटी है, तो आप छोटे पोल्का डॉट वाली ड्रेसेस कैरी कर सकती हैं।

2-आप पोल्का डॉट के शर्ट या टॉप कैरी के साथ सॉलिड यानी प्लेन टाउजर कैरी कर सकती हैं।

3-पोलका डॉट को किसी मैचिंग टाउजर और ब्लेजर के साथ आप इसे थ्री पीस की तरह ट्राई कर सकती हैं।

4-सर्दियों में आपको डार्क कलर पोल्का डॉट का इस्तेमाल करना चाहिए। आप ब्लैक, वाइन, नैवी ब्लू रंग के ड्रेसेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

5-आप अगर पार्टी के लिए जा रही हैं, तो आप वेलवेट, सिल्क पोल्का डॉट पैटर्न को चुन सकती हैं।

6-आप पोल्का डॉट के स्कार्फ, स्टॉल या टाई भी पहन सकती हैं।

Latest News

World News